BSNL यूजर्स को मिलेगा फास्ट इंटरनेट का मजा, बेहद आसान है 4G सिम एक्टिव करने का तरीका
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। BSNL यानी भारत संचार निगम लिमिटेड आजकल अपनी 4G सर्विस को बढ़ाने की तैयारी में है। BSNL पूरे देश में अब तक लगभग 25 हजार साइट पर 4G सर्विस शुरू कर चुकी है। इसके साथ ही कंपनी देश में 1 लाख से ज्यादा टावर लगाकर यूजर्स को 4G से कनेक्ट करने की कोशिश कर रही है। कंपनी का मानना है कि वो दिवाली तक अपने बचे हुए 75 हजार टावर्स को लगाने का काम भी पूरा कर लेगी। जिसके बाद पूरे देश के BSNL यूजर्स आसानी से 4G सर्विस का यूज कर पाएंगे।
BSNL की तरफ रूख कर रहे हैं यूजर्स
Reliance-Jio, Airtel और Vodafone-Idea (VI) ने बीते दिनों अपने टैरिफ प्लान्स की कीमतें बढ़ा दी थीं। जिसके बाद से कई सारे यूजर्स BSNL की तरफ प्रस्थान करने लगे। ऐसे में अगर आप भी BSNL सिम का यूज करना चाहते हैं तो इसकी सिम किसी भी सिम मार्केट,शॉप या फिर BSNL ऑफिस से खरीद सकते हैं। आपको बता दें कि कंपनी देश के कुछ शहरों में BSNL सिम की होम डिलीवरी भी करवा रहा है। इन शहरों के बारे में आप कंपनी की वेबसाइट पर जाकर पता कर सकते हैं। इसके साथ ही सिम एक्टिव करने के लिए आपको कहीं जाने की भी जरूरत नहीं होगी। आप घर पर ही बेहद आसानी से नई सिम एक्टिव कर सकते हैं। बता दें BSNL ने जुलाई के महीने में आंध्र-प्रदेश में 2 लाख से ज्यादा नए कनेक्शन जोड़े हैं।
BSNL की नई सिम को आप घर पर ही बेहद आसानी से एक्टिवेट कर सकते हैं। जिसके लिए आपको बस इन स्टेप्स को फॉलो करना है-
1-सबसे पहले आप अपने फोन में BSNL का नया सिम कार्ड डालें।
2-इसके बाद अपने फोन को रिस्टार्ट करें और नेटवर्क दिखने तक का वेट करें।
3-जैसे ही आपको फोन में नेटवर्क दिखने लगें तो अपने फोन को ओपिन करें।
4-इसके बाद आपको 1507 नंबर पर डायल करके अपनी आइडेंटिफिकेशन वेरिफाई करनी है।
5-जैसे ही आपकी वेरिफिकेशन प्रोसेस कंप्लीट हो जाती है। उसके बाद आपकी सिम एक्टिवेट हो जाएगी।
6-अब आपके फोन पर इंटरनेट सेटिंग का मैसेज आएगा। जिसको सेव करने के बाद आप आसानी से 4G सर्विस का यूज कर पाएंगे।