इंडिया में विभिन्‍न टेलिकॉम ऑपरेटर कंपनियों के बीच डाटा पैक रेट्स को लेकर जंग छिड़ी हुई है. इस जंग में BSNL एक बहुत बड़ा दांव खेलने जा रही है. खबरों की मानें तो कंपनी अपने 3जी इंटरनेट रेट्स को आधा करने पर विचार कर रही है.

वॉयस और SMS रेवेन्यु चिंता का विषय
रिपोर्ट के मुताबिक, BSNL के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अनुपम श्रीवास्तव ने इस प्लॉन को तैयार किया है. उनका मानना है कि, कंपनी अगर अपने 3जी डाटा पैक के करेंट रेट्स में 50 परसेंट कमी कर दे तो यह बेहतर साबित हो सकता है. अनुपम का मानना है कंपनी इस तरह के प्लॉन बनाकर अपने गोल को अचीव कर सकती है. BSNL की तरफ से यह बयान इस बात की ओर इशारा करता है, कि कंपनी अब पूरी तरह से इंटरनेट पैक पर फोकस्ड होना चाहती है. बताते चलें कि पिछले कुछ समय से इंटरनेट वार शुरु होते ही टेलिकॉम कंपनियों के वॉयस और SMS रेवेन्यु में गिरावट आई है.
कितनी हो सकती है कटौती
यदि आप BSNL कस्टमर्स है तो अभी आपको 1जीबी का 3जी डाटा लेने के लिए 175 रुपये देना पड़ता है. इसके अलावा 2जीबी डाटा के लिए 251 रुपये का रिचार्ज कराना पड़ता है. अब ऐसे में यदि कंपनी इनके रेट्स आधे करती है तो यह कस्टमर्स के लिए किसी तोहफे से कम न होंगे. हालांकि रिपोर्ट का यह भी कहना है कि कंपनी अपने लोअर डाटा पैक का ज्यादा तवज्जो देगी क्योंकि इसके कस्टमर्स अधिक संख्या में हैं.
3जी में आते-आते हो गई देरी
आपको बताते चलें कि BSNL ने 2500 शहरों में फ्री वाई-फाई प्रोवाइड कराने का भी प्लॉन बनाया है. इस प्रोजेक्ट के कलए कंपनी ने करीब 7000 करोड़ रुपये का बजट तैयार कर लिया. हालांकि इस प्रोजेक्ट को पूरा होने में अभी 3 साल लग सकते हैं. वहीं इसकी शुरुआत होते ही जो लोग कंपनी के सब्सक्राइबर हैं, उनके पास ऑटोमेटिक इस वायरलेस हॉट-स्पॉट की कनेक्टिविटी मिल जाएगी. गौरतलब है कि BSNL ने 3जी स्पेक्ट्रम की शुरुआत 2009 में की थी, लेकिन इनवेस्टमेंट में देरी के चलते यह प्रोजेक्ट सुस्त चाल से चलने लगा था. फिलहाल कंपनी अब इसको लेकर फोकस्ड है और जल्द ही BSNL कस्टमर्स इस सर्विस की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे.
जानें किन कंपनियों का क्या है 3जी डाटा पैक :-

कंपनी

रुपये

डाटा

Airtel

249

1 GB

Vodafone

249

1 GB

Reliance

177

1 GB

Idea

251

1 GB

Aircel

198

1 GB

Tata Docomo

255

1 GB

 


Hindi News
from Business News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari