प्यास बुझाने सीमा पार आया पाकिस्तानी लड़का, बीएसएफ ने वापस घर भेजा
भारत ने दिखाया बड़ा दिल
इन दिनों पाकिस्तान के साथ इस कदर तनाव के बीच भारत ने अपने बड़े दिल का एक नमूना पेश किया है। भारत के सीमा सुरक्षा बल ने गलती से सीमा पार कर भारतीय सीमा में चले आए 14 वर्षीय मोहम्मद तनवीर को वापस भेज दिया है।
पानी पीने के लिए पार की सीमा
पाकिस्तान का रहने वाला तनवीर अपने क्षेत्र में जानवरों को चरा रहा था। तभी उसे प्यास लगी कुछदूर पर ट्यूब वेल दिखाई दिया और वह अपनी प्यास बुझाने के लिए उसके पास चला गया। उसे नहीं मालूम था कि ट्यूब वेल भारतीय अंतर्राष्ट्रीय सीमा में आता है। तनवीर भारत में 400 मीटर भीतर तक आ गया था इसलिए सीमा सुरक्षा बल ने उसे पकड़ लिया।
सही बात जान कर वापस सौंपा
पकड़ने के बाद तनवीर से पूछताछ की गयी। पूछताछ से संतुष्ट हो जाने के बाद बीएसएफ ने उसे सुरक्षित वापस भेजने का निर्णय लिया और उसे बॉर्डर पार पाकिस्तान जाने की इजाजत दे दीगयी। तनवीर सीमा पार पाकिस्तान के थारी गांव का रहने वाला है।