सेंसेक्स में गिरावट जारी, निफ्टी 8870 अंकों से नीचे लुढ़का
मंदी के दौर में घरेलू बाजारग्लोबल स्टॉक मार्केट्स से मिलते खराब संकेतों का असर भारतीय बाजारों पर साफतौर पर देखा जा सकता है. उल्लेखनीय है कि सेंसेक्स और निफ्टी में 0.5 परसेंट की गिरावट के साथ कारोबार चल रहा है. गौरतलब है कि मेटल, बैंकिंग, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, पावर एवं फार्मा शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दवाब बनता दिखाई दे रहा है. इसके साथ ही मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिल रही है. फिलहाल मुंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाले प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 0.6 परसेंट की गिरावट के साथ 29480 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 8890.25 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. किन प्रमुख शेयरों में देखी गई गिरावट
आज के कारोबार में कोल इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, ओएनजीसी, जिंदल स्टील, सेसा स्टरलाइट और सन फार्मा जैसे प्रमुख शेयरों में 3.8 से 1.3 परसेंट की गिरावट दर्ज की गई है. इसके साथ ही बीपीसीएल, एचडीएफसी बैंक, एशियन पेंट्स, ल्यूपिन, रिलायंस इंडस्ट्रीज, विप्रो, हीरो मोटो और मारुति सुजुकी जैसे शेयरों में भी 0.9 से 0.25 परसेंट की गिरावट दर्ज की गई है. अगर मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों की बात की जाए तो एल्स्टॉम टीएंडडी, टोरेंट फार्मा, पीएमसी फिनकॉर्प, आईएसजीईसी हैवी और रेलिगेयर एंटरप्राइजेज जैसे मिडकैप शेयरों में सबसे ज्यादा 6.4 से 2.5 परसेंट की गिरावट की गई है. इसके साथ ही लॉयड इलेक्ट्रिक, राजलक्ष्मी इंडस्ट्रीज, विंध्या टेली, इंडियाबुल्स सिक्योरिटीज और एक्सिलिया काले जैसे स्मॉलकैप शेयरों में सबसे ज्यादा 13.7 से 5 परसेंट की गिरावट देखी गई है.
Hindi News from Business News Desk