आईफोन के एक नए एप से यूजर्स डेस्कटॉप यूजर इंटर्फेस की तरह यूट्यूब पर एक साथ वीडियोज को देख और ब्राउज कर सकेंगे.


इस नए एप यूटोपिया से रेग्युलर डेस्कटॉप ब्राउजर के फीचर को मोबाइल एप के थ्रू आईफोन पर लाने की कोशिश की है जिससे यूजर चैनल सर्फ करने के साथ-साथ वी़डियो क्लिप भी देख सकेंगे.सीनेट की रिपोर्ट के अकार्डिंग इस एप से मिलेगा पूरा यूट्यूब एक्सपीरियंस जिसमें यूजर आराम से दोनों मोड्स(फुल स्क्रीन  और ओवरलेड इंटर्फेस)में स्विच कर सकेगा. यानि एक मोड से दूसरे मोड में स्विच करना होगा एकदम आसान.ओवरलेड इंटर्फेस से कई अप एण्ड डाउन और लेफ्ट एण्ड राइट टूलबार में मिलेंगे कई ऑप्शंस जैसे फीचर्ड चैनल्स और सर्च के साथ राइट साइड में मिलेगी रिलेटेड वीडियोज की स्क्रॉलिंग थंबनेल लिस्ट.  नीचे की तरफ मिलेंगे प्लेबैक कंट्रोल्स जिससे यूजर्स आसानी से क्लिप्स को फ्लिक करके और टैप करके तुरंत देख सकता है. फेवरेट्स और सब्सक्राइब किए गए चैनल्स थंबनेल्स में दिखाई देते हैं जिसमें यूजर रेटिंग्स के साथ सर्च रिजल्ट्स भी दिखाई देते हैं.
इस एप में डाटा प्लान सेविंग मोड भी मिल रहा है जो वीडियोज के रिजॉल्यूशन को ड्रॉप कर देता है जब आईफोन वाई-फाई से कनेक्टेड नहीं होता है.

Posted By: Surabhi Yadav