अफगानिस्तान के पूर्व उपराष्ट्रपति के भाई की हत्या, तालिबान लड़ाकों ने पंजशीर घाटी में की बर्बर हत्या
काबुल (एपी)। शुरेश सालेह ने कहा कि उनके चाचा रोहुल्ला अजीजी बृहस्पतिवार को अपनी कार से कहीं जा रहे थे। रास्ते में चेक प्वाइंट पर तालिबान लड़ाकों ने उनकी कार रोक दी। वहीं मौके पर ड्राइवर के साथ उनकी हत्या कर दी गई। तालिबान प्रवक्ता ने शनिवार को भेजे संदेश का तुरंत कोई जवाब नहीं दिया है। सालेह ने कहा कि यह साफ नहीं था कि उनके चाचा तालिबान के खिलाफ लड़ रहे या नहीं तथा जब उन्हें पकड़ा गया तो वे तालिबानियों के खलाफ जंग का नेतृत्व कर रहे थे या नहीं। फोन उस इलाके में काम नहीं कर रहा था।गिरफ्तार लोगों को तालिबान लड़ाके मार रहे गोली
अमरुल्ला सालेह पंजशीर में तालिबान के खिलाफ लड़ रहे फोर्स का नेतृत्व कर रहे हैं। अफगानिस्तान की नई सरकार के कब्जे में पंजशीर घाटी अब तक पूरी तरह से नहीं आ पाई है। यह अंतिम राज्य है जहां अब भी तालिबान के साथ जंग चल रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि तालिबान लड़ाके पंजशीर घाटी में उनके खिलाफ लड़ रहे लोगों को गिरफ्तार करके गोली मार रहे हैं।