British singer Amy Winehouse has been found dead at her home in north London British reported on Saturday. She was 27.


हमेशा विवादों में रहने वाली ब्रिटिश सिंगर एमी वाइनहाउस अपने नार्थ लंदन के घर में मृत पाई गईं हैं. लंदन के मेट्रोपोलिटन पुलिस के एक प्रवक्ता ने पुष्टि की है कि 27 वर्षीय वाइनहाउस नहीं रहीं. उन्होंने मौत के कारणों को अभी तक अज्ञात बताया है. ग्रेमी और ब्रिट अवार्ड विजेता इस गायिका ने शराब और ड्रग्स की लत के चलते कठिन समय बिताया था. नशे की लत दूर करने के लिए वो कुछ समय एक नशा मुक्ति केंद्र में भी रह चुकी थीं.उनके गानों को रीलिज़ करने वाली कंपनी यूनीवर्सल ने उन्हें " एक बहुत ही अच्छा गायक और कलाकार बताया है." वाइनहाउस को सर्बिया में एक कार्यक्रम के दौरान लोगों के तानों का सामना करना पड़ा था जब वो मंच पर बेहद नशे की अवस्था में आ गई थीं. इस घटना के बाद वाइनहाउस ने यूरोप का अपना पूरा दौरा ही रद्द कर दिया था.


सर्बिया में 90 मिनट के अपने प्रदर्शन के दौरान वो बड़बड़ाते हुए दिखीं और मंच से कई बार गायब हो गईं. हाल ही उन्होंने लंदन में शराब से मुक्ति के लिए एक केंद्र में समय बिताया था और उन्हें कड़ी हिदायत थी की वो शराब न पिएं.

कयास लगाए जा रहे हैं कि उनकी मौत ड्रग ओवरडोज़ के कारण हुई लेकिन लंदन की पुलिस ने उनकी मौत पर किसी भी तरह की टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है.

Posted By: Kushal Mishra