स्‍मार्टफोन जमीन पर गिरते ही आपकी आधी सांसे अटक जाती हैं। हो भी क्‍यों न आखिर इतने मंहगे फोन होते हैं जरा सी लापरवाही से उसकी स्‍क्रीन चटक या टूट जाती है। इस समस्‍या का हल मिल गया है वैज्ञानिकों ने ऐसी स्‍क्रीन का आविष्‍कार किया है जो कभी टूटेगी ही नहीं।

हाथ से फोन फिसलकर गिरना एक आम समस्या
हाथ से फिसलकर फोन गिर जाना एक आम समस्या है। यह लगभग सभी स्मार्टफोन यूजर्स के साथ होता है। फोन जमीन पर गिरते ही उसकी स्क्रीन टूट जाती है और उसे सही कराने के लिए आपकी जेब ढीली हो जाती है। इसी समस्या से निपटने के लिए वैज्ञानिकों ने कभी न टूटने वाली मोबाइल स्क्रीन का आविष्कार कर लिया है। इस स्क्रीन को चाहे जितना पटकिए, यह कभी टूटेगी नहीं क्योंकि इसे अलग मेटल से बनाया जा रहा है।

नई तकनीक है काफी खास
अभी तक स्मार्टफोन की स्क्रीन बनाने में इलेक्ट्रिकल कंडक्टर्स का इस्तेमाल किया जाता है। जिसे इडियम टिन ऑक्साइड (आईटीओ) से बनाया जाता है यह धातु काफी मंहगी मिलती है। ऐसे में वैज्ञानिकों ने नैनोवॉयर तकनीक को विकसित किया। आपको बता दें कि इडियम से बनी एक स्क्वैयर मीटर की स्क्रीन बनाने में 3000 रुपये का खर्चा आता है जबकि नैनोवॉयर वाली स्क्रीन सिर्फ 600 रुपये की लागत में बनकर तैयार हो जाएगी।

Technology News inextlive from Technology News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari