लास वेगास में 300 इंडीकार सिरीज के दौरान हादसा इंग्लिश ड्राइवर डैन वेल्डन की मौत.


तेज रफ्तार भी वजह हादसे की एक वजह तेज रफ्तार को भी माना जा रहा है. ड्राइवर्स लास वेगास में प्रैक्टिस के दौरान बेहद तेज रफ्तार को लेकर चिंतित थे. प्रैक्टिस के दौरान ड्राइवर्स ने 225 मील प्रति घंटे की स्पीड छू ली थी. इस टूर्नामेंट में 50 लाख अमेरिका डॉलर का कैश प्राइज था.
33 साल के वेल्डन ने बीते साल मई में मशहूर इंडियानापोलिस 500 रेस जीती थी. हादसे के तुरंत बाद वेल्डन को हेलीकॉप्टर के जरिए हॉस्पिटल पहुंचाया गया. वेल्डन के मौत की ऑफिशियल पुष्टि रेस खत्म होने के दो घंटे बाद की गई. हादसे में दूसरे कार ड्राइवर्स को भी चोट लगी है. ऑस्ट्रेलिया के कार ड्राइवर विल पावर को पीठ में दर्द की शिकायत के बाद हॉस्पिटल ले जाया गया. एक महिला कार ड्राइवर डेनिका पैट्रिक ने कहा कि उन्होंने अपने पूरे करियर में इस तरह का हादसा नहीं देखा था.Tributes डैन के सम्मान में फॉर्मूला-1 ड्राइवर्स ने रेस कोर्स के पांच चक्कर लगाने का फैसला किया. वहीं मैक्लारेन के ड्राइवर लेविस हैमिल्टन ने भी डैन को ट्रिब्यूट पे किया है.

Posted By: Divyanshu Bhard