ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की मंगेतर ने स्वस्थ बच्चे को दिया जन्म
लंदन (रॉयटर्स)। ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की मंगेतर कैरी साइमंड्स ने बुधवार को लंदन के एक अस्पताल में एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि 55 वर्षीय जॉनसन इस मौके पर पितृत्व अवकाश लेंगे या नहीं क्योंकि उनका देश इस वक्त सबसे खराब स्वास्थ्य संकट का सामना कर रहा है। एक प्रवक्ता ने कहा, 'प्रधानमंत्री और सुश्री साइमंड्स आज सुबह लंदन के एक अस्पताल में एक स्वस्थ बच्चे के जन्म की घोषणा करके काफी खुश हैं। इस वक्ती मां और बच्चा दोनों बहुत अच्छे हैं। पीएम और सुश्री साइमंड्स एनएचएस प्रसूति टीम को धन्यवाद देना चाहते हैं।'
जॉनसन के लिए यह बच्चा लकीहालांकि, इस वक्त बच्चे के नाम की घोषणा नहीं की गई है। जॉनसन के लिए यह बच्चा काफी लकी साबित हुआ है क्योंकि वह सोमवार को कोरोना वायरस से उबरने के बाद वापस काम पर लौट आए। वहीं, साइमंड्स भी वायरस का शिकार हो गईं थीं लेकिन वह तेजी से ठीक होने में कामयाब रहीं। बता दें कि जॉनसन को 12 अप्रैल को छुट्टी दे दी गई थी। इसके बाद उन्होंने खुद को 2 हफ्तों तक क्वॉरंटीन कर लिया था। इंटेसिव केयर यूनिट में तीन रातें बिताने वाले जॉनसन ने अस्पताल छोड़ने के बाद प्रधानमंत्री निवास में कड़ी निगाहबीनी में एक सप्ताह बिताया।