ब्रिटेन ने कहा है कि वह अपनी वीजा बांड नीति पर कायम है. इसके तहत ब्रिटिश विजिटर वीजा के इच्छुक छह देशों के नागरिकों को तीन हजार पौंड करीब 2.70 लाख रुपये का एक बांड भरना होगा. इन छह देशों में भारत और पाकिस्तान भी शामिल बताए जा रहे हैं.


नीति पायलट प्रोजेक्ट के तहत लागूयह नीति इस साल नवंबर में एक साल के लिए पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लागू की जा रही है. इसके तहत ब्रिटेन ने एशिया और अफ्रीका के इन छह देशों को ‘अत्यधिक जोखिम’ वाली श्रेणी में रखा है. ब्रिटेन के गृह विभाग के एक प्रवक्ता ने इस संबंध में मीडिया में आई खबरों पर टिप्पणी करते हुए कहा, ‘अभी हम यह स्पष्ट नहीं कर सकते कि इस सूची में कौन से देश शामिल होंगे.भारत और पाकिस्तान भी शामिल
प्रवक्ता ने कहा कि वे अपनी नीति पर कायम हैं.’ सूत्रों के अनुसार इस सूची में भारत, पाकिस्तान के अलावा बांग्लादेश, श्रीलंका, नाइजीरिया और घाना शामिल हैं. गृह विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि इस नीति का मकसद ब्रिटेन में तय समय से ज्यादा दिन तक रुकने वालों की संख्या कम करना है. अप्रवासियों की संख्या कम करने का दवाब झेल रहे गृह विभाग का कहना है कि यदि यह योजना सफल रही तो इसे अन्य देशों के नागरिकों के लिए भी लागू किया जाएगा.

Posted By: Satyendra Kumar Singh