मानव तस्करी के तहत कंटेनर में लाये जा रहे थे 35 अफगानी सिख: ब्रिटिश पुलिस
टेम्स नदी के तट पर आया जहाज
इंग्लैंड में एसेक्स पुलिस ने बताया कि टेम्स नदी के तट पर बने टिलबरी गोदी पर जहाज के एक कंटेनर में बंद मिले 35 लोग अफगानी सिख समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. हालांकि पुलिस का यह भी कहना है कि उन 35 लोगों में से 1 की मौत हो गई है. आपको बता दें कि टिलबरी बंदरगाह पर शनिवार को एक कंटेनर में 35 लोग मिले थे, जिनमें महिलायें और बच्चे भी हैं. कंटेनर में बंद गंभीर रूप से बीमार 4 लोगों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. इसके अलावा अन्य 30 लोगों को चेकअप के बाद हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई है.
मानव तस्करी के शिकार
पुलिस के अनुसार उन लोगों से हम इंटरप्रिटेटर की मदद से बात करने की कोशिश कर रहे हैं. इसके साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि वे कंटेनर के अंदर कैसे बंद हुये. हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि वे कितनी देर से बंद थे उन्हें किस स्थान पर जहाज में डाला गया था. एसेक्स पुलिस ने अनुमान लगाया है कि यह मामला मानवी तस्करी से जुड़ा हो सकता है. गौरतलब है कि बेल्जियम के जीब्रगे से यहां पहुचे जहाज के कल गोदी पर लगते ही बंदरगाह के कर्मचारियों को एक कंटेनर के अंदर से चीखने और धक्का मारने की आवाजें सुनाईं दीं. इसके बाद कर्मचारियों ने तुरंत कंटेनर को खोला, जिसके अंदर कई महिलायें और बच्चे समेत 35 लोग बड़ ही अमानवीय तरीके से बंद मिले.