चीन करेगा ब्रिटेन में ऊर्जा का भविष्य सुरक्षित
इस निर्णय से भविष्य में ब्रिटेन के अगली पीढ़ी के उन्नत परमाणु संयंत्रों में चीन की बड़ी हिस्सेदारी हो सकती है.जॉर्ज ओस्बॉर्न ने चीन की अपनी सरकारी यात्रा के आखिरी दिन यह घोषणा की.चीन के साथ पहला समझौता अगले हफ़्ते ही हो सकता है और ब्रिटेन में 14 अरब यूरो की लागत से बनने वाले नये हिंक्ले सी परमाणु संयंत्र को हरी झंडी दी जा सकती है.ऊर्जा कमी की चेतावनी
ब्रितानी सरकार की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि , " आने वाले समय में इसके बाद बनने वाले नए उर्जा संयंत्रों में बड़ी हिस्सेदारी मिल सकती है."उर्जा मंत्री एड डेवी ने कहा, " मेरा मानना है कि इस हफ़्ते के आख़िर में चीन, जापान और कोरिया से आने वाला बड़ा निवेश ब्रिटेन में उर्जा आपूर्ति का भविष्य सुरक्षित करेगा."समझौता ज्ञापन में चीन के परमाणु कार्यक्रम में ब्रितानी कंपनियों की भूमिका को भी शामिल किया गया है.
चीन में 17 परमाणु संयंत्र काम कर रहे है जिनकी चीन की बिजली उत्पादन क्षमता में कुल एक प्रतिशत भागीदारी है.