IND vs AUS ब्रिस्बेन टेस्ट : पहले दिन भारत की अच्छी शुरुआत, 4 विकेट खोकर बनाये 311 रन
मुरली विजय ने बनाये 144 रन
गाबा के मैदान पर खेले गये दूसरे टेस्ट मैच में मुरली विजय ने अपनी शानदार बैटिंग का प्रदर्शन किया. विजय ने ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण के सामने धैर्यतापूर्वक बैटिंग करते हुये 144 रन बनाये. हालांकि इस दौरान अजिंकय रहाणे ने विजय का पूरा साथ दिया. फिलहाल पहले दिन का खेल खत्म होने तक रहाणे (75) और रोहित शर्मा (26) रन बनाकर क्रीज पर डटे हुये थे.
धवन, पुजारा और कोहली हुये फेल
दूसरे टेस्ट मैच में इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का डिसीजन लिया. हालांकि उनका यह डिसीजन उलटा पड़ गया और इंडिया को शिखर धवन के रूप में पहला झटका लगा. धवन को ऑस्ट्रेलियाई पेसर मिशेल मार्श ने विकेट के पीछे ब्रैड हैडिन के हाथों कैच आउट करवाया. धवन ने 39 बॉल पर 24 रन बनाये. हालांकि इसके बाद इंडिया को दूसरा झटका भी जल्दी ही लग गया, जब चेतेश्वर पुजारा 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गये. इसके बाद बैटिंग करने आये विराट कोहली भी कुछ ज्यादा कमाल नहीं कर पाये. पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले कोहली इस मैच में सिर्फ 19 रन ही बनाकर आउट हो गये.
मुरली विजय ने संभाला मोर्चा
फिलहाल इंडियन पारी की बागडोर इस समय मुरली विजय के हाथों में हैं, वह अभी खबर लिखे जाने तक 102 रनों पर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण के सामने अपनी दमदार बैटिंग की बदौलत विजय क्रीज पर डटे हुये हैं. आपको बताते चलें कि भारत को इस मैदान पर जीत का खाता खोलना है. भारत ने इस मैदान पर अब तक पांच मैच खेले हैं लेकिन उसे एक में भी जीत नहीं मिली है. अंतिम बार दोनों टीमों के बीच इस मैदान पर दिसम्बर 2003 में सामना हुआ था, जो बराबरी पर छूटा था. खास बात यह है कि इस मैदान पर आस्ट्रेलिया 1988 के बाद से अब तक नहीं हारा है.
दोनों टीमों में हुआ बदलाव
भारत ने इस मैच के लिए तीन बदलाव किए हैं. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टीम में वापसी की है, लिहाजा रिद्धिमान साहा को बाहर बैठना पड़ा. मोहम्मद समी के स्थान पर उमेश यादव अंतिम एकादश में हैं और स्पिन विभाग में कर्ण शर्मा के स्थान पर रविचंद्रन अश्विन को मौका मिला है. आस्ट्रेलिया भी तीन बदलावों के साथ मैदान में उतरा है. नियमित कप्तान माइकल क्लार्क के स्थान पर शान मार्श को मौका मिला है. क्लार्क की जगह स्टीवन स्मिथ कप्तानी कर रहे हैं. जोस हाजेलवुड पदार्पण कर रहे हैं और पीटर सिडल के स्थान पर मिशेल स्टार्क को मौका मिला है. हाजेलवुड, रायन हैरिस का स्थान लेंगे, जो चोटिल हैं.