जब मंगेतर केली ने अपनी शादी के बीच बेकी टर्नी को एक विशेष उपहार दिया तो वो इसे देखकर हैरान रह गईं। शुक्रवार को अलास्का में हुए इस शादी समारोह में बेकी का गुज़र चुका बेटा मौजूद नहीं था लेकिन उसका 'दिल' वहां था।

ट्रिट्सन की साल 2015 में 19 साल की कम उम्र में ही मौत हो गई थी।

हुआ ये कि केली ने अपनी मंगेतर को एक विशेष उपहार के रूप में उन्हें एक नौजवान जैकब किल्बी से मिलवाया।

असल में जैकब किल्बी को बेकी टर्नी के बेटे का दिल प्रत्यारोपित कर लगाया गया था।

केली ने बीबीसी को बताया, "मैंने जैकब के साथ इस सरप्राइज़ गिफ़्ट की चार-पांच महीने पहले ही योजना बनाई थी।"


पेड़ों को पेंट कर देते हैं कभी लाल तो कभी सफेद, वजह जानना है जरूरी

 

सरप्राइज़ देने 4,800 किलोमीटर से आए जैकब
जैकब को संबोधित करते हुए उन्होंने लिखा, "सबसे शानदार उपहार.... अब तक का सबसे आश्चर्यजनक उपहार। ट्रिट्सन के दिल का ख्याल रखने के लिए शुक्रिया। यहां आने के लिए शुक्रिया।"

शादी समारोह में एक कुर्सी गुज़रे हुए बेटे ट्रिट्सन के लिए खाली रखी गई थी, जिसपर संदेश लिखा था, "मैं तुम्हारी शादी पर स्वर्ग में हूं। मैं क्या करूं? मैं इसके लिए धरती पर आऊंगा। इसलिए मेरे लिए एक सीट सुरक्षित रखना, केवल एक खाली कुर्सी। शायद तुम मुझे देख न पाओ, लेकिन मैं वहां मौजूद रहूंगा।"

जैकब इस समारोह में शामिल होने के लिए 4,800 किलोमीटर दूर कैलिफ़ोर्निया से यहां दूल्हे के रिश्तेदार के रूप में आए थे ताकि बेकी को सरप्राइज दिया जा सके।


दुनिया की 10 बेहद खूबसूरत महिलाएं, डिजिटल फेस मैपिंग से हुआ खुलासा


चूहे के अंगों से बनाया इंसानी दिल, आगे हो सकेगा ट्रांसप्लांट

 

शादी की इस तस्वीर को ऑनलाइन पर काफ़ी साझा किया गया और इसने कई अन्य दाता परिवारों के दिल को छुआ।

एक फ़ेसबुक यूज़र ने बेकी को लिखा, "एक परिवार को ज़िंदगी देने के लिए शुक्रिया। मैं एक छोटे बच्चे की मां हूं जिसका दिल प्रत्यारोपित किया जाना है।"

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra