ऐप जो बताती है स्तनपान के लिए आरामदेह जगह
हाल ही में माँ बनी महिलाएँ अब बच्चे को स्तनपान कराने के लिए सुविधाजनक जगह खोजने में स्मार्टफोन का सहारा ले सकती हैं.दरअसल टाइनसाइड ने एक ऐसा मोबाइल ऐप विकसित किया है जो नई माताओं के लिए स्तनपान कराने के लिहाज से आरामदेह जगहों की रेटिंग करता है.न्यूकैसल युनिवर्सिटी का यह 'फीड फाइंडर ऐप' लोगों को अपने मिजाज़ के मुताबिक स्तनपान कराने के ख्याल से कैफे, रेस्त्रां और दुकानों की रेटिंग करने का अवसर देता है.स्मार्टफोन पर इसका इस्तेमाल एक हाथ से किया जा सकता है. मोबाइल ऐप बनाने का मक्सद स्तनपान को जहाँ तक मुमकिन हो सके आसान और आरामदेह बनाना है.शुरुआत में इस ऐप को डिजाइन करते वक्त 30 माताओं की मदद ली गई थी. इन माताओं ने सार्वजनिक जगहों पर स्तनपान कराने से जुड़े अनुभवों को लेकर अपने विचार रखे जिनके आधार पर यह ऐप विकसित किया गया.
'ट्रिपएडवाइजर-स्टाइल ऐप' माताओं से उनकी रेटिंग पाँच मुद्दों पर देने को कहता है. ये हैं आराम, स्वच्छता, बच्चे के लिए सुविधा और वो जगह उनकी जेब के अनुसार किस हद तक है.स्तनपान का आनंद
डॉक्टर मैडलिन बलाम ने अपनी टीम के साथ मिलकर यह ऐप विकसित किया है. न्यूकैसल युनिवर्सिटी में कम्प्यूटर विज्ञानी के तौर पर काम कर रही डॉक्टर बलाम स्वास्थ्य, शिक्षा जैसे क्षेत्रों की जानकार मानी जाती हैं.इससे पहले वह एक ऐसे प्रोजेक्ट पर काम कर रही थीं जिसमें पहली बार स्तनपान कराने जा रही नई माताओं को दूध पिलाने का तरीका सिखाया जा रहा था.उन्होंने कहा, "मैं जितनी माताओं से मिली हूँ, उन्होंने मुझे बताया कि आखिर क्यों वे स्तनपान का आनंद नहीं ले पाती हैं. उन्हें लगता है कि ये जगह बहुत कटी हुई सी है."वह कहती हैं, "पहली बार माँ बनी महिलाएँ सार्वजनिक तौर पर स्तनपान कराने में असहज महसूस करती हैं. उन्हें यह तक नहीं पता होता है कि वे कहाँ जाएँ और कौन सी जगह स्तनपान कराने के लिहाज से अधिक सुविधाजनक होगी.""कुछ महिलाओं ने तो यहाँ तक कहा कि माँ बनने के बाद पहले कुछ महीनों तक वे शायद ही कभी घर से बाहर निकलीं क्यों कि बच्चा बार बार दूध माँगता है."डॉक्टर मैडलिन बलाम के अनुसार इस मोबाइल ऐप का मक्सद उन माताओं की चिंताओं को कुछ हद तक कम करना था ताकि वे बच्चे के आने से पहले की तरह जिंदगी जी सकें.