आजकल दुनिया भर के यंगस्‍टर्स में टैटू बनवाने का जबरदस्‍त क्रेज देखने को मिलता है। लड़के हों या लड़कियां सभी अपने हाथ पैरों पेट पीठ चेहरे और यहां तक कि बॉडी के हिडेन पार्ट्स पर भी तरह तरह के टैटू बनवाते रहते हैं। एक से बढ़कर एक विचित्र टैटू अपनी बॉडी पर बनवा कर लोग खुद को अल्‍ट्रा मॉडर्न समझते हैं। अब ब्राजील के एक टैटू आर्टिस्‍ट ने तो हद ही कर दी क्‍योंकि उसने अपने पालतू कुत्‍ते का लुक स्‍टाइलिश बनाने के लिए उसके चेहरे पर एक दो नहीं बल्‍िक पांच टैटू बनवाकर उसका हुलिया ही बदल दिया। फेसबुक पर डॉग टैटूज की ये फोटोज वायरल हो चुकी हैं। लोग कुत्‍ते के प्रति सिंपथी और उसके मालिक पर जमकर अपना गुस्‍सा दिखा रहे हैं।

टैटू बनवाकर कूल डूड दिखने की चाहत रखने वाले तो तमाम लोग मिल जाएंगे लेकिन अब ब्राजील में मिला है ऐसा टैटू आर्टिस्ट जिसने अपने पेट डॉग को भी टैटू से रंग दिया। ब्राजील के रहने वाले इमर्सन डैमसीनो ने अपने बुल टेरर प्रजाति के कुत्ते के चेहरे पर पांच टैटू बना डाले। इमर्सन ने कुत्ते के आंख, नाक और कान पर टैटू बनाने के लिए उसे बहुत सा दर्द झेलने पर मजूबर किया। जब इमर्सन ने अपने कुत्ते के टैटू लुक वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालीं तो पूरी दुनिया के एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट उसके पीछे पड़ गए। कुत्ते के चेहरे पर बने टैटू की तस्वीरें देख हजारों लोग गुस्से में आ गए। जानवरों पर अत्याचार का यह नया तरीका देखकर सबने इमर्सन डैमसीनो को जमकर कोसा।

इंटरनेट से लेकर फेसबुक तक जब इस टैटू आर्टिस्ट पर लोगों ने अपना गुस्सा निकालना शुरू किया तो पहले उसने डॉग की ये तस्वीरें डिलीट कर अपना फेसबुक नेम मर्सन डैमसीनो से बदलकर इमर्सन कैनडीडो कर लिया, ताकि लोग उसे पहचान न सकें। इमर्सन और उसकी गर्लफ्रेंड ने कुत्ते के टैटूज को लेकर सफाई दी कि इसमें आखिर गलत क्या है। इस जवाब के बाद आम लोगों और एनिमल राइट एक्टिविस्ट्स का गुस्सा शांत होने की बजाए बढ़ गया। इसके बाद भी इमर्सन ने अपने काम को लेकर माफी नहीं मांगी बल्िक अपना फेसबुक अकांउट ही डिलीट कर दिया।

Weird News inextlive from Odd News Desk

 

Posted By: Chandramohan Mishra