केरल में होगा ब्राजीली फुटबॉलर नेमार का इलाज!
केरल सरकार ने रखा प्रस्तावकेरल सरकार ने फीफा कमेटी को ब्राजीली फुटबॉलर के इलाज का प्रस्ताव दिया है. वहीं केरल के एक न्यूज चैनल के अनुसार ब्राजील फुटबॉल महासंघ ने केरल के मुख्यमंत्री ओमान चांडी से इस बारे में बात की है और नेमार के केरल में आर्युवेदिक चिकित्सा के लिए आने की संभावना है. हालांकि इस बारे में ओमान चांडी ने ब्राजील फुटबॉल महासंघ फुटबॉल महासंघ से किसी तर की बातचीत से इनकार किया है. क्या कहा ओमान चांडी ने
इस बारे में केरल के चीफ मिनिस्टर ओमान चांडी का कहना है कि उन्होंने हैल्थ मिनिस्टर वीएस. शिवकुमार से इस बारे में बात की है. इसके बाद हैल्थ मिनिस्टर ने अपनी टीम के साथ मिलकर नेमार की चोट को स्टडी किया. गौरतलब है कि नेमार के जख्म का पूरा ब्योरा नेट पर अवेलेबल है. इसलिए हैल्थ मिनिस्टर ने कहा कि नेमार का इलाज भारत में हो सकता है. हालांकि इस बारे में ब्राजील की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नही आया है. मीडिया में बात हो गई लीक
इस बारे में लोकल मीडिया में मचे कोलाहल के बारे में चीफ मिनिस्टर ने कहा कि उनकी टीम इस बारे में वेडनेसडे को बताने वाले थे. लेकिन मीडिया को यह बात एक दिन पहले ही पता चल गई. हालांकि हैल्थ मिनिस्टर इस बारे में बाकी जानकारी देंगे.