ये टेस्ट करवाने के बाद ही इस ऑफिस में कदम रख सकती हैं लड़कियां
नौकरी के लिए जरूरी है टेस्टजनाब हम आप को आज एक ऐसी ही नौकरी के बारे में बताने जा रहे हैं जहां लड़कियों से बहुत अजीब सवाल पूछा जा रहा है। ये सवाल है कि क्या आप वर्जिन हैं। यह सवाल लड़कियों से ब्राजील की सबसे भीड़-भाड़ वाली सिटी साउ पोलो का ट्रेंड है। साउ पोलो में टीचिंग जैसे प्रोफेशन के लिए वर्जिन लड़कियों की बहुत ज्यादा डिमांड है। यही वजह है कि टीचर बनने के लिए बेतुकी सी लगने वाली ये कंडीशन कई औरतों के लिए परेशानी का सबब बन रही है। महिलाओं के लिए यह प्रक्रिया कुछ अलग है। महिलाएं खुद का वर्जिनिटी टेस्ट करवा कर वर्जिन होने पर कहीं भी नौकरी कर सकती हैं।पुरुषों का भी होता है ये टेस्ट
साउ पोलो के ज्यादातर पब्लिक सेक्टर वर्करों को जब नौकरी दी जाती है तो उन्हें एक लंबे वक्त के लिए रखा जाता है। टीचिंग के लिए ये टाइम पीरियड करीब 25 सालों का माना जाता है। जब इस बात का विरोध हुआ तो नौकरी पर रखने वालों ने दलील दी कि वो अपनी कंपनी में उन्ही को नौकरी देते हैं जो पूरी तरह से फिट हैं। इसलिए नौकरी पर रखने से पहले वे महिलाओं और पुरुषों के कई तरह के टेस्ट करवाते हैं। ये टेस्ट दो तरह के होते हैं। इसमें एक टेस्ट होता है जो यह बताता है कि पुरुष या महिला यौन रोगों से मुक्त हैं या नहीं।
Weird News inextlive from Odd News Desk