ब्राजील के वर्ल्‍ड कप मैचों के आयोजन वाले एक शहर में निर्माणाधीन फ्लाईओवर नीचे से गुजर रही गाडि़यों पर गिर गया. बताया जा रहा है इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई.


होरिजोंटे शहर में हुआ हादसा ब्राजील के दक्षिण-पूर्वी शहर बेलो होरिजोंटे शहर में फ्लाई ओवर के गुरूवार रात नीचे गिरने से एक बस, दो ट्रक और एक कार कुचल गई. बस से 13 लोगों को निकाला गया, लेकिन इसकी महिला ड्राइवर की मौत हो गई. दो ट्रक कंस्ट्रक्शन कंपनी के थे. जिसमें कोई मौजूद नहीं था. रिपोर्टस के मुताबिक 22 लोग घायल हुये हैं. खबर आ रही है कि मलबे के नीचे कुछ और वाहन दबे हो सकते हैं. यह जगह वर्ल्ड कप स्टेडियम से पांच किलोमीटर दूर है. इसमें अभी तक 5 मैच हुये हैं और आने वाले मंगलवार को एक सेमीफाइनल मैच भी खेला जाना है. हालांकि अभी तक ओवरपास गिरने की वजहों का पता नहीं चल सका है.

Posted By: Satyendra Kumar Singh