जर्मनी के हाथों वर्ल्‍डकप सेमीफाइनल में ब्राजील की शर्मनाक हार सोशल मीडिया में पूरी तरह छाई रही. इसके साथ ही ट्विटर और फेसबुक पर किसी खेल गतिविधि को लेकर सभी रिकार्ड टूट गये.


3 करोड़ 56 लाख ट्वीट मंगलवार को ब्राजील पर जर्मनी की 7-1 की जीत को लेकर कुल 3 करोड़ 56 लाख ट्वीट किये गये. ब्राजील के फुटबॉल के 100 साल के इतिहास में यह उसकी सबसे शर्मनाक हार है. इससे पहले के सबसे अधिक ट्वीट का रिकार्ड फरवरी में सुपर बाउल मैच के दौरान बना था. उस समय ट्विटर पर 2 करोड़ 50 लाख प्रतिक्रियाएं दी गई थी. इस बीच फेसबुक पर मैच के दौरान 20 करोड़ पोस्ट, शेयर, कमेंट और लाइक्स देखे गये. इससे 6 करोड़ 60 लाख लोग जुड़े रहे जो भी एक नया रिकार्ड है. इन दोनों ही प्लेटफॉर्म पर सबसे अधिक प्रतिक्रिया सैमी खेदिरा के 29वें मिनट मे जर्मनी की ओर से दागे गये 5वें गोल को मिली. इस गोल के दौरान ट्विटर पर एक मिनट में 58,0000 ट्वीट देखने को मिले. जर्मनी ने पलटा पासा
फीफा वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में जर्मनी इस तरह से परफॉर्म करेगी, यह किसी ने नहीं सोचा था. देर रात खेले गये इस मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुये जर्मनी ने ब्राजील को पूरे मैदान में कहीं भी टिकने नहीं दिया. पूरे मैच के दौरान जर्मनी की तरफ से एक के बाद एक गोल बरसते रहे और ब्राजील के प्लेयर बेबस खड़ रहे. जर्मनी की ओर से टोनी क्रूज और आंद्रे शरेल ने दो-दो गोल ठोंके. इससे पहले ब्राजील को वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी हार 1998 के फाइनल में मिली थी. जब फ्रांस ने उसे हराया था. अब ब्राजील की इस हार से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि टीम की रीढ़ की हड्डी नेमार के घायल होने से कितना भारी खामियाजा भुगतना पड़ा.

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari