अर्जेंटिना-ब्राजील के बीच होगा 2014 फीफा फाइनल!
मुझे नहीं लगता होगी बाहरब्राजील फुटबॉल टीम के कोच लुई फिलिप स्कोलारी का मानना है कि अगर उनकी टीम ब्राजील फीफा विश्व कप के फाइनल में पहुंचती है तो उसकी भिड़ंत अर्जेंटीना से हो सकती है. स्कोलारी ने कहा कि ये उनका पूर्वानुमान है कि ये दो साउथ अमेरिकी टीमें 13 जुलाई को होने वाले फीफा फाइनल में आमने-सामने होंगी. स्कोलारी ने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि अर्जेंटीना ग्रुप फेज या प्री-क्वार्टर फाइनल में बाहर होगी. मैं इस टीम को अपना स्वाभाविक खेल खेलते हुए देखना चाहता हूं.चार बार हुई टक्कर
2002 की फीफा विश्व कप विनर ब्राजील टीम के कोच रहे स्कोलारी ने कहा कि उनकी मुख्य चिंता सिर्फ अपनी टीम की है. उन्होंने कहा, 'मुझे ब्राजीली टीम को फाइनल में पहुंचाना है. इसके बाद विपक्षी टीम कौन सी होगी, इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है.' वहीं अर्जेंटीना और ब्राजील की फीफा विश्व कप में चार बार टक्कर हो चुकी है. इसमें से सिर्फ एक बार 1990 के प्री-क्वार्टर फाइनल में डिएगो मैराडोना की अर्जेंटीनाई टीम ने ट्रॉफी को अपने नाम किया था. ब्राजील ने 1974 में दूसरे दौर में 2-1 से और 1982 के दूसरे दौर में 3-1 से जीत दर्ज की थी. इन दोनों टीमों के बीच 1978 में मुकाबला 0-0 से बराबर रहा था, जब मेजबान अर्जेंटीना ने टूर्नामेंट जीता था.