भारतीय नौसेना के युद्धपोत आईएनएस चेन्नई से रविवार को सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया। मिसाइल ने अरब सागर में एक लक्ष्य को आसानी से भेद दिया।

नई दिल्ली (एएनआई)। ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का रविवार को सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया। मिसाइल को भारत में निर्मित भारतीय नौसेना के स्टील्थ डिस्ट्रायर आईएनएस चेन्नई से दागा गया। डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (डीआरडीओ) ने कहा कि मिसाइल ने अरब सागर में एक लक्ष्य को सफलतापूर्वक भेद दिया।
दुश्मन के खिलाफ युद्धपोतों को बना देगा घातक
एक जटिल सैन्य प्रक्रिया से गुजरने के बाद ब्रह्मोस ने सफलतापूर्वक पिन प्वाइंट एक्युरेसी के साथ लक्ष्य को आसानी से भेद दिया। ब्रह्मोस मिसाइल लंबी दूरी तक हमले के लिए एक प्राथमिक अस्त्र है। यह मिसाइल भारतीय नौसेना के युद्धपोतों को दुश्मनों के खिलाफ और ज्यादा घातक बना देगा।

BRAHMOS, the supersonic cruise missile was successfully test fired today on 18th October 2020 from Indian Navy&यs indigenously-built stealth destroyer
INS Chennai, hitting a target in the Arabian Sea. The missile hit the target successfully with pin-point accuracy.

— DRDO (@DRDO_India) October 18, 2020


डीआरडीओ ने बताया पिन प्वाइंट रही एक्युरेसी
सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस 18 अक्टूबर, 2020 को भारतीय नौसेना के स्टील्थ डिस्ट्रायर आईएनएस चेन्नई से दागा गया। इसने अरब सागर स्थित एक लक्ष्य को आसानी से भेद दिया। डीआरडीओ ने ट्वीट किया कि लक्ष्य पिन प्वाइंट एक्युरेसी के साथ भेदा गया। साथ ही डीआरडीओ ने यह भी ट्वीट किया है कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने इस सफलता पर डीआरडीओ को बधाई दी है।

Hon&यble Raksha Mantri Shri Rajnath Singh congratulated DRDO, BrahMos and Indian Navy for the successful launch.
Secretary DDR&D & Chairman DRDO Dr G Satheesh Reddy, congratulated the scientists and all personnel of DRDO, BrahMos, Indian Navy and industry for the successful feat

— DRDO (@DRDO_India) October 18, 2020

Posted By: Satyendra Kumar Singh