Brahmastra box office collection Day 1: 'ब्रह्मास्त्र' ने की रिकॉर्डतोड़ ओपनिंग, पहले दिन कमाए इतने करोड़ रुपये
मुंबई (आईएएनएस) । 'ब्रह्मास्त्र' ने बॉलीवुड के बॉक्स-ऑफिस पर पहले दिन रिकाॅर्ड तोड़ ओपनिंग की है, और सबसे बड़ा गैर-हॉलिडे ओपनिंग डे कलेक्शन हासिल कर लिया है। इसी के साथ फिल्म ने महामारी से पहले की ब्लॉकबस्टर 'संजू' और 'सूर्यवंशी' को भी पछाड़ दिया। रिपोर्ट के अनुसार, शुरुआती अनुमानों से संकेत मिलते हैं कि अयान मुखर्जी फिल्म ने अपने शुरुआती दिन में 36.50 करोड़ रुपये से 38.50 करोड़ रुपये की कमाई की है।
महामारी के बाद की सबसे महंगी फिल्म
415 करोड़ रुपये में बनी ये फिल्म, अब सप्ताह के अंत तक 100 करोड़ का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है। लेकिन इसकी बड़ी परीक्षा सोमवार होगी। अगर यह गति बनी रही, तो यह इस मुश्किल साल में सबसे अधिक कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन जाएगी। 30 सितंबर को ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म 'विक्रम वेधा' रिलीज होने वाली है। उससे पहले कोई बड़ी रिलीज नहीं है, ऐसे में मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म काफी कमाई कर लेगी।
असाधारण रूप से किया अच्छा प्रदर्शन
मल्टीप्लेक्स में फिल्म ने असाधारण रूप से बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। और बड़े पैमाने पर स्पॉट बुकिंग के साथ अपना बेस खड़ा किया है। तीन नेशनल चेन ने सभी वर्जन्स से लगभग 18.50 करोड़ रुपये एकत्र किए हैं, जबकि नॉन नेशनल चेन ने लगभग 37 करोड़ कमाने के लिए 18.50 करोड़ रुपये लगाए हैं। दिलचस्प बात यह है कि नाॅन हिंदी वर्जन भी, फिल्म की शुरुआती किटी में 5 करोड़ रुपये लाए हैं। सभी क्षेत्रों के सिनेमाघरों में ऑक्यूपेंसी लगभग 40 प्रतिशत से 50 प्रतिशत के बीच है। अगर यह अच्छा प्रदर्शन जारी रहा, तो करण जौहर और अयान मुखर्जी ने आखिरकार बॉलीवुड को वह तोहफा दे दिया, जिसकी उसे लम्बे समय से सख्त जरूरत थी।