विकिलीक्स वेबसाइट को अमेरिकी सरकार के खुफिया दस्तावेज मुहैया कराने वाले अमेरिकी सैनिक ब्रेडली मेनिंग को बुधवार को 35 साल की सजा सुनाई गई और गुरुवार को वह औरत बन गए. मीडिया से मुखातिब मेनिंग ने कहा मैं औरत हूं और एक महिला की तरह ही रहना चाहता हूं. मैं बे्रडली नहीं चेल्सी मेनिंग हूं.


गुजर रहा हूं बदलाव के दौर सेमेनिंग ने कहा, मैं बदलाव के दौर से गुजर रहा हूं. इस दौर में अब मैं महिला की तरह रहना चाहता हूं. मैं बचपन से खुद को एक लडक़ी की तरह ही महसूस करता था. मैं जल्द से जल्द हार्मोन थेरेपी करवाने पर विचार कर रहा हूं. अब मैं आप सब से अपील करना चाहता हूं कि मुझे पुरुष न कहा जाए. मेरे नाम को भी चेल्सी मेनिंग के तौर पर ही सबको बताया जाए.मेनिंग को मिलिट्री कोर्ट ले जातेलोग सरकार से नाराज हैं और खुद को भी मेनिंग बता कर अपना विरोध जता रहे थेमेनिंग को माफी देने के लिए कुछ लोगों ने इस अंदाज में प्रदर्शन किया
मेनिंग को रिहा करने के लिए समर्थकों का हुजूम

Posted By: Satyendra Kumar Singh