ब्वॉयफ्रेंड, बिच्छू और ड्रोन...यहां सब बिकता है
ताओबाओ वेबसाइट पर दुनिया की लगभग हर चीज मौजूद है. इनमें कुछ ऐसी अजीबोगरीब चीजें भी शामिल हैं जिनके बारे में आप जानना चाहेंगे. ऐसी ही कुछ 10 चीजें बीबीसी अपने पाठकों के लिए लेकर आया है.सबसे चर्चित प्रोडक्ट जो इस वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है और यहां आने वालों के बीच बेहद चर्चित है, वो है ड्रोन.पिछले नवंबर सीरियाई विद्रोहियों ने घोषणा की थी कि उन्होंने संघर्ष के दौरान सरकारी बलों द्वारा इस्तेमाल किए गए ड्रोन को मार गिराया है.उस ड्रोन की तस्वीर इंटरनेट पर जैसे ही आई, लोगों ने इसे पहचान लिया. यह वो प्रोडक्ट था जिसे ताओबाओ पर एक चीनी कंपनी ने बेचा था.ड्रोन'डीजेआई फैंटम 2 क्वादकॉप्टर' नाम का यह ड्रोन एक रिमोट कंट्रोल फ्लाइंग डिवाइस है और इसके भीतर कैमरा भी लगा हुआ है.
इसलिए चीन के नव वर्ष के ठीक पहले ताओबाओ डॉट कॉम पर बहुत बड़ी संख्या में किराए के ब्वॉयफ्रेंड की सूची जारी गई है.किराए पर ब्वॉयफ्रेंड की सेवा देने वाली एक कंपनी ने इसके बदले वसूली जाने वाली कीमतों की सूची कुछ यूं जारी की है..दूसरे शहर में परिवारवालों या नाते-रिश्तेदारों से मिलने जाना है तो कीमत है, प्रतिदिन 880 युआन
.खरीददारी में ब्वॉयफ्रेंड का साथ चाहिए तो कीमत है, प्रति घंटा 150 युआन.शिकायतें को साझा करते हुए यदि अपनी नकारात्मक ऊर्जा रिलीज करनी हो तो, देने होंगे प्रति 20 मिनट 50 युआनजिंदा बिच्छू
'फू' का एक विशेष प्रकार है जिसका इस्तेमाल रोते हुए बच्चे के लिए किया जाता है. इस चिह्न को या तो बच्चे के पालने या तकिए के नीचे रख दिया जाता है.इसके अलावा दुलर्भ हो चुका चीन का पारंपरिक फूड आइटम 'मरमाइट' सूप भी ऑनलाइन खरीदा जा सकता है.