ये दुनिया भी बड़ी अजीब है। यहां आप कौन से दिन कौन सी नई बीमारी के बारे में सुन लो आप इस बारे में सोच भी नहीं सकते हो। ऐसे में कभी किसी बच्‍चे के शरीर में अतिरिक्‍त अंग की खबर तो कभी किसी की किसी ऐसी विचित्र बीमारी के बारे में सुनेंगे जिसको सुनकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे। ऐसी ही एक और बेहद विचित्र बीमारी के बारे में आपको बताते हैं जिसके बारे में सुनकर और जिसकी तस्‍वीरें देखकर आपकी भी आंखें भर आएंगी।


ऐसा कहते हैं डॉक्टर
इस बच्चे का नाम मृत्युंजय दास बताया गया है। इसकी इस बीमारी के चलते हाल ही में भुवनेश्वर के एम्स हॉस्पिटल में इसके सिर का ऑपरेशन हुआ। बच्चे का इलाज करने वाले भुवनेश्वर AIIMS हॉस्पिटल के डॉक्टर दिलीप पारिदा बताते हैं कि इस बच्चे के सिर में करीब 5 लीटर तरल प्रदार्थ भरा हुआ है। इस वजह से इसके सिर का आकार इतना ज्यादा बढ़ गया है। ऑपरेशन में इसके सिर से करीब 4 लीटर फ्लूड निकाला गया है।

अब डॉक्टर्स को है विश्वास
अब पहली सर्जरी के बाद उनको इस बात का विश्वास है कि वो जल्द ही नॉर्मल कंडीशन में आ जाएगा। सामान्य सिर होने के बाद लोग उनके बच्चे को भूत कहकर नहीं बुलाएंगे। वहीं डॉक्टरों का कहना है कि ये बीमारी Hydrocephalus दिमाग में एक तरह के फ्लूड को बनाती है। ये फ्लूड जब क्षमता से ज्यादा हो जाता है तो सिर का आकार सामान्य अवस्था से भी ज्यादा बढ़ जाता है।

धीरे-धीरे करना होगा ट्रीटमेंट
डॉक्टर्स का कहना है कि अभी बच्चे के सिर को सामान्य आकार में लाने के लिए कुछ सर्जरी करनी पड़ेगी। अब क्योंकि बच्चा अभी बहुत छोटा है, इसलिए उसकी हर सर्जरी बहुत रुक-रुक कर करनी होगी।
पढ़ें इसे भी : खर्राटे आने पर अपने आप एडजस्ट हो जाएगा यह नया बेड

हो सकता है अहसहनीय दर्द भी
हां, उन्होंने इस बात को भी माना कि इस बीमारी में असहनीय सिर का दर्द या फिर लंबे समय के लिए फिजिकल डिसएबिलिटी भी हो सकती है। अभी फिलहाल डॉक्टर्स के अनुसार पहली सर्जरी के बाद मृत्युंजय की रिकवरी दिखाई देनी लगी है, जो एक अच्छी चीज है।

Weird News inextlive from Odd News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma