BoxOffice Collection: पहले वीकेंड में बार्बी पर भारी पड़ी ओपनहाइमर
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। BoxOffice Collection: हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज की मिशन इम्पॉसिबल 7 इंडिया के थिएटर्स अब तक धूम मचा रही है। फिल्म को रिलीज हुए 10 दिन पूरे हो चुके है पर बॉक्स ऑफिस में इसका धमाल अब तक बरकरार है। 21 जुलाई को इस फिल्म को टक्कर देने के लिए एक नही बल्कि दो-दो फिल्मों ने एंट्री ली। जी हां, क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म ओपेनहाइमर और फिल्म बार्बी रिलीज हो चुकी है। दोनों ही फिल्मों ने पहले की दिन कमाल के कलेक्शन के साथ अपना खाता खोला है।
View this post on Instagram A post shared by Oppenheimer (@oppenheimermovie)बार्बी पर भारी पड़ी ओपनहाइमर
21 जुलाई को थिएटर्स में दोनों फिल्में क्लैश हुई। फैंस के बीच दोनों ही फिल्मों को लेकर कमाल का क्रेज नजर आया। बार्बी को पछाड़ते हुए ओपेनहाइमर ने शानदार ओपनिंग की और इंडियन बाक्सआफिस पर क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म ओपेनहाइमर ने बाजी मार ली। पहले दिन ओपेनहाइमर ने करीब 12.25 करोड़ के साथ अपना खाता खोला वहीं फिल्म बार्बी ने 5 करोड़ की कमाई की। बात करें फर्स्ट वीकेंड की तो ओपेनहाइमर ने 31.75 करोड़ कमाए वहीं फिल्म बार्बी ने इस वीकेंड 18.63 करोड़ का बिजनेस किया।
A post shared by BARBIE (@barbiethemovie)
वर्ल्ड लेवल पर आगे है बार्बीनेशनल लेवल पर भले ही फिल्म ओपनहाइमर फिल्म बार्बी से आगे है पर वर्ल्ड लेवल पर मामला कुछ और ही है। वर्ल्ड लेवल पर ओपनहाइमर ने 800 करोड़ रुपये कमाए वहीं फिल्म बार्बी ने करीब 2000 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। इन आंकड़ों से साफ समझ आ रहा है कि नेशनल लेवल पर बार्बी का क्रेज ज्यादा है।