जानें क्या होता है बाॅक्सिंग डे टेस्ट ?68 सालों से इस मैदान पर खेला जाता है ये मैच
कानपुर। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट 26 दिसंबर से खेला जाएगा। इसे बाॅक्सिंग डे टेस्ट भी कहा जाता है। ऑस्ट्रेलिया में हर साल क्रिसमस डे के अगले दिन जिसे बाॅक्सिंग डे कहते हैं। इस दिन मेलबर्न के एमसीजी ग्रांउड पर टेस्ट खेला जाता है। इस मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया और मेहमान टीम हिस्सा लेती हैं। यह परंपरा पिछले 68 सालों से चली आ रही। सबसे पहला बाॅक्सिंग डे टेस्ट साल 1950 में खेला गया था मगर अनअफिशल इसकी शुरुआत 1892 में हो गई थी।पहले बाॅक्सिंग डे टेस्ट की यह थी कहानी
ऑस्ट्रेलियाई न्यूज वेबसाइट एबीसी पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 1892 में एमसीजी मैदान पर शीफील्ड शील्ड का मैच आयोजित किया गया था। यह मैच 26 दिसंबर को शुरु हुआ था जिसमें विक्टोरिया और न्यू साउथ वेल्स की टीमों ने हिस्सा लिया। इस मैच को आयोजित करने के पीछे एक कारण था। दरअसल उस वक्त क्रिसमस वीक पर छुट्टी हुआ करती थी जिसके चलते ज्यादा से ज्यादा दर्शक मैच देखने आते थे। इसके बाद यह परंपरा आगे बढ़ती आई मगर पहला अफिशल बाॅक्सिंग डे टेस्ट मैच 1950 को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया था। आपको जानकर हैरानी होगी कि यह पहला टेस्ट 26 दिसंबर को शुरु नहीं बल्कि खत्म हुआ था। इसके बाद धीरे-धीरे शेड्यूल बदलता गया और बाॅक्सिंग डे टेस्ट की शुरुआत 26 दिसंबर को होने लगी।तीन बाॅक्सिंग डे टेस्ट एडीलेड में भी हुएबाॅक्सिंग डे टेस्ट की पहचान मेलबर्न क्रिकेट ग्रांउड से है। साल 1950 में हुए पहले टेस्ट से लेकर अब तक तीन मैचों को छोड़ दिया जाए तो सभी टेस्ट एमसीजी में हुए मगर 1967, 1972 और 1976 में हुए बाॅक्सिंग डे टेस्ट एडीलेड मैदान पर खेले गए थे। शुरुआती 30 सालों में एमसीजी में सिर्फ पांच बाॅक्सिंग डे टेस्ट हुए। फिर 1980 के बाद हर साल (1989 को छोड़कर) बाॅक्सिंग डे टेस्ट मेलबर्न में खेले गए। 1989 में हुआ था बाॅक्सिंग डे वनडेबाॅक्सिंग डे भले ही टेस्ट मैच के लिए जाना जाता है मगर 26 दिसंबर के इतिहास में एक मैच ऐसा है जो वनडे फार्मेट में खेला गया। क्रिकइन्फो पर मौजूद डेटा के मुताबिक, साल 1989 में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच बाॅक्सिंग डे वनडे खेला गया था जिसमें मेजबान कंगारुओं को 30 रन से जीत मिली थी।अब तक हुए 42 टेस्ट मैच
मेलबर्न क्रिकेट इतिहास में पिछले 68 सालों में कुल 42 बाॅक्सिंग डे टेस्ट मैच हुए हैं। इसमें सात बार भारतीय टीम ने हिस्सा लिया, हालांकि भारत को कभी जीत नहीं मिल पाई।विराट का विकेट लेने का किया था दावा, इसलिए 7 साल का यह खिलाड़ी शामिल हुआ ऑस्ट्रेलियाई टीम में50 साल पुराना ये रिकाॅर्ड तोड़ने में भारत के 18 कप्तान बदल गए, मगर रिकाॅर्ड नहीं टूटा