AIBA ने इंडियन बॉक्सर सरिता देवी पर फाइन और एक साल का बैन लगाया
बॉक्सर सरिता देवी पर इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन AIBA ने एक साल के बैन के साथ एक हजार स्विस फ्रैंक फाइन भी लगाया है, लेकिन इससे एक बात क्लियर हो गयी है कि अब तक अपने करियर के खत्म होने के डर से जूझ रहीं सरिता 2016 के रियो ओलिंपिक में पार्टिसिपेट कर पायेंगी. इंचियोन एशियाई खेलों में सेमीफ़ाइनल में हारने के बाद सरिता देवी ने पोडियम पर मेडल लेने से इनकार कर दिया था. जिसके बाद AIBA ने ये कहते हुए कि सरिता देवी का अच्छा बुरा जो भी करियर था अब ओवर हो गया उन पर लाइफ टाइम बैन लगाने की बात की थी.
बाद में AIBA ने सरिता देवी के अपॉलिजी लेटर देने, इंडिया में राज्यसभा एमपी ग्रेट क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और बाक्सर विजयेंद्र जैसे स्पोर्टस से जुड़े लोगों के सर्पोट करने के बाद उनके केस को री कंसीडर करते हुए नया डिसीजन लिया है. इस डिसीजन में उन्हें वन ईयर बैन और कैश फाइन देना होगा.
इसी मामले में इंडियन बॉक्सिंग टीम के साथ शामिल फॉरनर कोच बीआई फर्नांडीज पर दो साल के बैन के साथ 2000 स्विस फ्रैंक का फाइन लगाया गया है जबकि इंडिया के चीफ कोच जीएस संधु पर से बैन हटा लिया गया है. इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन ने सरिता देवी के पनिशमेंट के बारे में बाक्सिंग इंडिया को ई मेल से इनफार्मेशन भेजी है. इससे पहले इंडियन बॉक्सर एल. सरिता देवी ने पिछले दिनों इंचियोन एशियन गेम्स में जीता ब्रांज मैडल एक्सेप्ट कर लिया या यूं कहिए कि उन्हें उसे लेना ही पड़ा था. सरिता देवी ने विमेंस के 60 किग्रा वेट कटैगरी में ब्रांज मैडल जीता था. अपने साथ नाइंसाफी का हवाला देते हुए उन्होंने फेसिलेशन सेरेमनी में ब्रांज मैडल लेने से इनकार कर दिया था. लेकिन फाइनली उनको उन्होंने नम आंखों से इंडियन ओलंपिक एसोशिएसन के सेकेट्ररी जनरल राजीव मेहता के हाथों आइओए हेड क्वाटर में अपना मैडल एक्सेप्ट कर लिया.
Hindi News from Sports News Desk