Box Office Weekend Collection की बात करें तो बीते सप्ताह रिलीज फिल्मों में सिर्फ Jawaani Jaaneman Box Office Collection Day 3 में हा कुछ दम दिखाई दिया है। बाकी पिछले महीने रिलीज हुई फिल्मों में Tanhaji The Unsung warrior का जलवा कायम है और ये फिल्म 250 करोड़ क्लब में दाखिल हो गई है। Panga का कलेक्शन के मामले में पंगा पड़ा हुआ है और Street Dancer 3D ठीकठाक कलेक्शन के साथ 66 करोड़ से ऊपर की कमाई कर चुकी है।

कानपुर। Jawaani Jaaneman Box Office Collection Day 3: सैफ अली खान, तब्बू और अलाया फर्नीचरवाला की फिल्म 'Jawaani Jaaneman' को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पांस मिलने लगा है और वीकएंड तक इस फिल्म ने शुक्रवार को 3.24 करोड़, शनिवार को 4.55 करोड़, और रविवार को 5.04 का का बिजनेस करके कुल 12.83 करोड़ जुटा लिए हैं। क्रिटिक और ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्वीटस में कई फिल्मों के इस वीक के कलेक्शंस के बारे में जानकारी दी है।

#JawaaniJaaneman puts up a decent total [opening weekendltiplexes [urban centresving its biz... Mass circuits ordinary/weak... Day 4 [Monz will be decider... Fri 3.24 cr, Sat 4.55 cr, Sun 5.04 cr. Total: ₹ 12.83 cr. #India biz.

— taran adarsh (@taran_adarsh) February 3, 2020


Panga का बॉक्स ऑफिस पर पंगा
जनवरी के आखिरी हफ्ते में रिलीज कंगना रनौत की स्पोर्टस ड्रामा फिल्म 'पंगा' एक कबड्डी प्लेयर की लाइफ से इंस्पायर्ड है। फिल्म को क्रिटिक्स ने पसंद किया पर व्यूअर्स ने इसे सपोर्ट नहीं किया और रिलीज के 10 बाद भी इसकी बॉक्स ऑफिस से कोई दोस्ती नजर नहीं आई। हालांकि शनिवार और रविवार की छुट्टी का हल्का असर दिखा और रिलीज के दूसरे शुक्रवार को 88 लाख, शनिवार को 1.56 करोड़, और रविवार को 1.84 का कलेक्शन करते हुए 25.64 करोड़ की कुल कमाई कर ली है।

#Panga struggles... Saw an upturn on [secondn, but the theatrical biz isn&यt in sync with its merits... Multiple films [#Tanhaji, #SD3D, #JawaaniJaaneman Posted By: Molly Seth