weekend box office collection में जहां आयुष्मान खुराना और नुसरत भरूचा स्टारर फिल्म ड्रीमगर्ल का जलवा जबरदस्त रहा श्रद्धा कपूर और सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ने भी अपनी रफ्तार बनाये रखी है। उम्मीद की जा रही है कि फिल्म छिछोरे को 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने में अब ज्यादा वक्त नहीं लगेगा।

कानपुर। आयुष्मान खुराना की लेटेस्ट फिल्म 'ड्रीम गर्ल' ने पहले ही बॉक्स ऑफिस पर एक शानदार शुरुआत दर्ज कराई थी, और 10.05 करोड़ रुपये की कमाई करके आयुष्मान खुराना की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर बन गई। अब पहले वीक एंड पर भी उसकी कमाई बेहतरीन साबित रही है। वहीं सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'छिछोरे' की कमाई भी जारी है और दूसरे वीकएंड पर भी फिल्म का दबदबा बना हुआ है।

#DreamGirl runs riot at the BO... Packs a fantastic total, setting the BO on 🔥🔥🔥 on Day 2 and 3... Trends better than #Raazi [₹ 32.94 cr/twitter.com/hashtag/Stree?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Stree [₹ 32.27 cr/twitter.com/hashtag/Uri?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Uri [₹ 35.73 cr 10.05 cr, Sat 16.42 cr, Sun 18.10 cr. Total: ₹ 44.57 cr. #India biz.

— taran adarsh (@taran_adarsh) September 16, 2019


भा रही है 'ड्रीमगर्ल'
इस साल नए उभरते सितारों की कई फिल्में रिलीज हुई हैं, उनमें से 'ड्रीम गर्ल' काफी बेहतर ओपनर साबित हुई। फर्स्ट वीकएंड पर फिल्म की कमाई काफी बेहतरीन रही। समीक्षक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करके बताया है कि फिल्म ने रिलीज के तीन दिनों में लगभग 44.57 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म के रिलीज होते ही उन्होंने आयुष्मान की फिल्मों के पहले दिन के कलेक्शन का एक स्मॉल डिस्क्रिप्शन देते हुए बताया था कि 'ड्रीम गर्ल' उनकी सबसे बड़ी ओपनर की सूची में पहले स्थान पर है। इनमें 2018 में रिलीज 'बधाई हो' ने 7.35 करोड़ रुपये, 2019 में आई 'ऑर्टिकल 15' ने 5.02 करोड़ रुपये, 2017 में रिलीज 'शुभ मंगल सावधान' ने 2.71 करोड़ रुपये, 2018 में आई 'अंधाधुन' ने 2.70 करोड़ रुपये, और 2017 में आई 'बरेली की बर्फी' ने 2.42 करोड़ रुपये से ओपनिंग की थी, जबकि 'ड्रीमगर्ल' ने 10.05 करोड़ रुपये कोे साथ ओपनिंग डे पर शुरूआत की थी।

#Chhichhore refuses to slow down... Weekend 2 was extremely crucial since it faced a new, tough opponent [#DreamGirl Posted By: Molly Seth