बाक्स ऑफिस पर सुपरहिट सुपर मैन
डोमेस्टिक और इंटरनेशनल दोनों मार्केट में मैन ऑफ स्टील अपने रिलीज के साथ ही बेस्ट बाक्स ऑफिस ओपनिंग वाली फिल्म बन गयी है. इस फिल्म ने इस वीकेंड पर करीब 125 मिलियन डॉलर की कमाई की जो जून डेब्यू के प्वाइंट ऑफ व्यू से अब तक की सबसे ज्यादा कमाई है. इसके बाद सेकेंड नंबर पर रही हॉलिवुड कॉमेडी मूवी दिस इज दी एंड जिसने करीब इस वीकेंड में 20.5 मिलियन की कमाई की. 300 और वॉचमैन जैसी एक्शन पैक्ड फिल्मों से फेमस हुए डायरेक्टर जैक साइडर, डार्क नाइट जैसी फिल्मों और रीबूट फिल्मों के एक्सपर्ट क्रिस्टोफर नोलेन और अवार्ड विनर एक्टर्स जैसे हैनरी काविल के शानदार कांबिनेशन का कमाल इस फिल्म को हिट बनाने का परफेक्ट फामूर्ला साबित हुआ.
कैल एल जो अर्थ पर क्लार्क केंट है अपनी जड़ों की तलाश कर रहा है इसी तलाश में वो अपने आप को सुपरमैन बनते देखता है. जो क्रिप्टान से आया है और उसे अपने ग्रह के जनरल जोड से ना सिर्फ अपने को बचाना है बल्कि अर्थ को भी सेव करना है. इसमें उसकी हेल्प करती है उसके लेट फादर की इमेज जो उसे बताती है कि क्या सही है और क्या गलत. सही और गलत की पहचान क्लार्क को उसके पालने वाले पेरेंटस भी सिखाते हैं, स्पेशियली उसके हृयूमन फादर जो अपनी जान देकर पॉवर को कंट्रोल करने की ट्रेनिंग केल को देते हैं. बैटमैन के बाद डीसी कॉमिक्स की सबसे पाप्युलर सुपरहीरो सीरीज सुपरमैन का ये सेल्युलाइड ट्रांसफरमेशन भी काफी कामयाब रहा है तो इसका बहुत बड़ा रीजन इससे जुड़े लोगों का टैलेंट भी है. क्रिस्टोफर नोलेन और जैक साइडर का अपना बहुत बड़ा फैन्स फालोंइंग क्लब है और हैनरी काविल को पसंद करने वाले लोगों के लिए उनका सुपरमैन अवतार एक सुपरट्रीट साबित हुआ है.