बॉलीवुड में अगर पिछले कुछ सालों से किसी स्टार की एक्टिंग लगातार कई फिल्मों में बेहद सराहनीय रही है तो वो हैं इंडस्ट्री के ‘खिलाड़ी कुमार’ अक्षय। इनकी पिछली पांच फिल्मों में इनके अभिनय का ट्रैक रिकॉर्ड ही नहीं उनका बॉक्‍स ऑफि‍स कलेक्‍शन भी काफी अच्छा रहा है। अब वही उम्‍मीद 'पैडमैन' से भी की जा रही है। यह फि‍ल्‍में पिछले चार वर्षों में अक्षय के करियर में मील का पत्थर साबित हुई हैं।

टॉयलेट : एक प्रेम कथा   
श्री नारायणम सिंह के डॉयरेक्शन में बनी फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेम कथा में अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर ने गांव के एक शादीशुदा जोडे़ की भूमिका निभाई। 2017 में रिलीज हुई इस फिल्म में भूमि का पति अक्षय से टॉयलेट बनवाने की मांग पूरी करवाने की पूरी जर्नी दिखाई गई है। फिल्म में अक्षय के देहाती युवक की भूमिका से ऑडियन्स ने कनेक्ट किया।  फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 134.22 करोड़ रुपए रहा।   

रुस्तम   
टीनू सुरेश देसाई के डॉयरेक्शन में बनी ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित हैं। फिल्म में अक्षय का नाम रुस्तम है जो एक नेवी ऑफिसर की भूमिका में दिखे। अक्षय का नेवी ऑफिसर वाला किरदार इतना प्रभावशाली था की ऑडियन्स इसे थियेटर में देखे बिना रह न सकी और रूस्तम ने  127.49 करोड़ रुपए की कमाई कर डाली।   

फोर्ब्स की अंडर 30 लिस्ट में मिली इस बॉलीवुड एक्ट्रेस को जगह, इन फिल्मों में किया है काम

हाऊसफुल-3  
अक्षय कुमार पर्दे पर देशभक्त, फाइटर, जेंटलमैन और एक कॉमेडियन भी बन सकते हैं, वो मल्टीटेलेंटेड एक्टर हैं। साल 2016 में आई मल्टिस्टारर फिल्म 'हाऊसफुल3' में उन्होंने फैन्स को खूब हंसाया और फैन्स उनके अभिनय से इतना खुश हुए की फिल्म को 109.14 करोड़ रुपए की कमाई करवा दी।

Posted By: Vandana Sharma