2017 में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सफलता की कहानी लिखने वाली बाहुबली 2 से भी इसकी तुलना स्वाभाविक है। चलिए पता लगाते हैं दोनों में कमाई का बाहुबली कौन साबित हो रहा है।
कानपुर। 'बाहुबली 2' और 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का कंपेरिजन किया जाए तो समझ में आता है कि आमिर खान की फिल्म ने पहले दिन रफ्तार तो पकड़ी लेकिन बेहद तेजी से नीचे भी आ गई। वहीं बाहुबली 2 की रफ्तार कम नहीं हुई। पहले वीकेंड पर किसने किया ज्यादा करोबार, पहले केंड पर कौन रहा आगे और सबसे ज्यादा लाइफ टाइम कलेक्शन किसका रहा।पहले दिन की कमाई में बाहुबली पर ठग्स भारी अगर दोनों फिल्मों की पहले दिन की कमाई की बात की जाए तो 'बाहुबली 2' ने रिलीज के दिन ही 40 करोड़ 73 लाख रुपये की कमाई कर डाली थी। वहीं 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' ने फर्स्ट डे करीब 50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन में पिछड़ गई आमिर खान की फिल्म
दोनों ही फिल्में फुल टू मसासा हैं और दोनों ही बिग स्टारर, बिग बजट मूवी हैं। फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन में ठग्स ऑफ हिंदोस्तान बाहुबली 2 की कमाई को छूने में नाकामयाब रही। दरअसल 'बाहुबली 2' ने रिलीज के बाद फर्स्ट वीकेंड में 127 करोड़ 28 लाख रुपये का बिजनेस किया था। वहीं 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' ने अपने फर्स्ट वीकेंड में करीब 100 करोड़ 75 लाख रुपये का कलेक्शन किया है।
लाइफ टाइम कलेक्शन में ये रही विनर अब बात करते हैं 'बाहुबली 2' के लाइफ टाइम कलेक्शन की और 'ठग्स' के अब तक के कलेक्शन की। 'बाहुबली 2' ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कुल 510 करोड़ 36 लाख रुपये का बिजनेस किया था। वहीं बॉक्स ऑफ इंडिया डॉट कॉम के मुताबिक 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' ने अभी तक भारत में ही करीब 140 करोड़ 25 लाख रुपये की कमाई कर ली है। ऐसे में उसके बाहुबली 2 को पीछे करने की उम्मीद करना बेमानी होगा।
Box Office Collection: 'बधाई हो' ने पूरी की कमाई की डबल सेंचुरी, 'ठग्स' को इस वजह हार माननी पड़ीBox Office Collection: 7वें दिन बाॅक्स ऑफिस पर 'ठग्स' का गेम ओवर, अब तक किया सिर्फ इतना ही स्कोर
Posted By: Vandana Sharma