चाइना में 11000 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई सलमान की फिल्म सुल्तान ने तीन दिनों में सिर्फ 21 करोड़ के आसपास का ही कलेक्शन किया है।
By: Swati Pandey
Updated Date: Tue, 04 Sep 2018 11:37 AM (IST)
features@inext.co.in KANPUR: सलमान खान भारत के बॉक्स ऑफिस पर तो अपना दमखम साबित कर देते हैं लेकिन चाइना के बॉक्स-ऑफिस पर वो लगातार दूसरी बार फेल हुए हैं। उनकी फिल्म
सुल्तान ने चीन में तीन दिनों में सिर्फ 21 करोड़ के आसपास का ही कलेक्शन किया है।
तीन दिनों में 21 करोड़ 37 लाख की कमाईसलमान की फिल्म सुल्तान बीते फ्राइडे यानि 31 अगस्त को चाइना में रिलीज हुई थी। फिल्म ने पहले तीन दिनों में महज 21 करोड़ 37 लाख रुपए का कलेक्शन किया। संडे को चाइना के बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 10 करोड़ 99 लाख रुपए की कमाई हुई है।
चाइना में 11000 स्क्रीन्स पर किया गया रिलीज
ये सलमान खान की बेहद खराब परफॉर्मेंस कहा जा सकता है क्योंकि सुल्तान ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था। चाइना में सुल्तान को 11000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है और हर रोज करीब 40,000 शोज चल रहे हैं।
ये भी पढ़ें: इस बड़ी वजह से एक्टिंग ही नहीं दूसरे फील्ड में भी काम कर रही हैं तापसी Posted By: Swati Pandey