Boost your immunity
The goodWhole grains
आप सभी तरह के फ्रूट्स खा सकते हैं लेकिन जिसमें विटामिन सी ज्यादा हो वो आपकी इम्यूनिटी को ज्यादा मजबूत बनाता है. सिट्रस फ्रूट्स ज्यादा से ज्यादा खाएं. फ्रूट्स के नाम पर केले और आम जैसे फ्रूट्स ज्यादा खाने से बॉडी में शुगर का कंजम्पशन बढ़ जाता है.Protein
हाई क्वॉलिटी प्रोटीन इम्यून सिस्टम को सपोर्ट करने वाले सेल्स के प्रोडक्शन को बढ़ाता है. फिश में प्रोटीन ज्यादा पाया जाता है दाल, दूध और दूसरे होल ग्रेन्स भी प्रोटीन के अच्छे सोर्स हैं. Other foodsप्याज, लहसुन, अदरक और हल्दी भी आपके इम्यून सिस्टम को हेल्दी बनाए रखते हैं.ह्यूमन बॉडी के अंदर काफी मात्रा में पानी होता है. बॉडी सिस्टम को चलाने के लिए पानी की जरूरत होती है. ब्लड में भी पानी होता है, इसी से टॉक्सिंस बाहर होते हैं.-डॉ. एके मित्तल, चेस्ट स्पेशलिस्टThe bad
कॉफी में कैफीन पाया जाता है जो कि ड्यूरेटिक होता है. इसकी वजह से बॉडी में कैल्शियम, मैग्नीशियम और पोटैशियम का लॉस होता है. कैफीन एड्रेनल ग्लैंड्स पर स्ट्रेस डालता है जबकि एड्रिनल हमारी डिसेंटरी लाइफस्टाइल की वजह से पहले से ही स्टे्रस्ड होती है. बॉडी की हीलिंग तभी होती है जब वह रिलैक्स्ड होती है. कैफीन का रेग्युलर कंजम्पशन बॉडी को रिलैक्स्ड नहीं होने देता है. कॉफी में पाया जाने वाला एसिड भी स्मॉल इंटेस्टाइन के फंक्शन पर निगेटिव असर डालता है. यानी एसिड भी कैफीन की तरह ही नुकसानदायक है. अगर एक कॉफी पीते हैं तो इसके एवज में दो ग्लास पानी एक्स्ट्रा पीजिए. Alcoholअगर आप ज्यादा अल्कोहाल लेते हैं तो यह बॉडी के हर सिस्टम के लिए प्वॉयजन जैसा ही है. यह नर्वस सिस्टम को डिप्रेस कर देता है, बोन मैरो के ब्लड सेल्स जनरेट करने की एबिलिटी कम कर देता है. यह लिवर के लिए टॉक्सिक है, साथ ही बी-विटामिन्स को कम करता है. इससे डिहाइड्रेशन भी ज्यादा होता है.Raw foods
नॉन-वेजिटेरियन फूड को अच्छी तरह नहीं पकाया गया तो इसमें पाए जाने वाले बैक्टीरिया और इंटेस्टाइनल पैरासाइट से इंफेक्शन का खतरा रहता है. जिनका इम्यून सिस्टम पहले से ही कमजोर है उनके लिए यह और भी डेंजरस है.