Coldplay इवेंट के लिए धड़ल्ले से बिक रहे फेक टिकट! Bookmyshow ने पुलिस तक पहुंचाया मामला
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Coldplay Tickets Scalping: कोल्डप्ले इवेंट के लिए बिक रहे फेक टिकट! 3500 के टिकटों को 70 हजार में बेचे जाने का दावा, पुलिस तक पहुंचा मामला। जी हां, इस वक्त फैंस के सिर पर कोल्डप्ले का भूत इस तरह से सवार है कि उसका फायदा उठा कर, 3500 के टिकटों को 70 हजार में बेचा जा रहा है। सिर्फ यहीं नहीं इस वक्त मार्केट में कोल्डप्ले के कई फेक टिकट भी धड़ल्ले से बिक रहे हैं। जिससे अंजान फैंस उसे ब्लैक में खरीद रहे हैं, वो भी 10 गुना प्राइज पर।
View this post on Instagram A post shared by inextlive (@inextlive)बुकमाईशो ने जारी किया बयान
ऑनलाइन टिकट एग्रीगेटर बुकमाईशो ने कुछ प्लेटफॉर्म पर कोल्डप्ले के मुंबई कॉन्सर्ट के लिए फर्जी टिकट बिकने के बारे में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। दरअसल, बुकमाईशो कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट के लिए ऑफिशियल टिकटिंग पार्टनर है। लेकिन बावजूद इसके कई वेबसाइट इस कंसर्ट के फर्जी टिकट बेच रही हैं। टिकट एग्रीगेटर ने बयान जारी करते हुए कहा, बुकमाईशो का भारत में कोल्डप्ले के टिकट सेल या फिर रिसेल करने के लिए किसी भी प्लैटफॉर्म के साथ टाइअप नहीं है। हमने पुलिस में कंप्लेंट की है। और आपसे रिक्वेस्ट करते हैं कि आप इस फ्रॉड का शिकार न बनें।