मिस्टर इंडिया के सीक्वल पर बात करते हुए बोनी कपूर का कहना है कि श्रीदेवी के बाद उनके लिए इसे बनाने के और भी ज्यादा कारण हैं। फिल्म पर का शुरू हो चुका है।


features@inext.co.inKANPUR: साल 1987 में आई अनिल कपूर-श्रीदेवी स्टारर मूवी मिस्टर इंडिया अपनी रिलीज के 32 साल बाद भी लोगों की यादों में ताजा है। इस मूवी के सीक्वल की भी तैयारी हो रही थी पर पिछले साल अचानक श्रीदेवी की डेथ के बाद अनिल और इस मूवी के प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने यह प्लान ठंडे बस्ते में डाल दिया था। हालांकि, अब एक साल बाद, ऐसा लग रहा है कि दोनों का मन बदल गया है।अनिल ने दिया हिंट, बोनी ने किया कंफर्म


हाल ही में अनिल और मिस्टर इंडिया के डायरेक्टर शेखर कपूर ने इसके सीक्वल को लेकर सोशल मीडिया पर थोड़ा हिंट दिया था और अब बोनी ने कन्फर्म कर दिया है कि इस मूवी का सीक्वल फिर पटरी पर लौट आया है। बोनी ने ओरिजनल फिल्म की मेकिंग के दिनों को याद करते हुए कहा कि 80 के दशक में 4 करोड़ के बजट की फिल्म बनाने के बारे में किसी ने सुना भी नहीं था।फ्रेंचाइजी में बदलने की है तैयारी

बोनी कपूर ने बताया, 'हम पहले इसे रीबूट करेंगे और फिर इसे फ्रेंचाइजी में कन्वर्ट करेंगे। इसको लेकर हमारे दिमाग में आइडिया है। हमने वक्त तय नहीं किया है पर हम इसे जल्द बनाना चाहते हैं'। बोनी ने बताया कि उन लोगों ने वर्सोवा समुद्र तट के पास एक बड़ा सेट लगाया था और वे कास्ट्यूम से इतना खुश थे कि उन्होंने स्टाइलिस्ट को उसके पेमेंट के अलावा बोनस का भी भुगतान किया।

Posted By: Molly Seth