Movie preview: 60 के दशक के मुंबई को महानगर में तब्दील होते दिखाएगी एक्शन व रोमांच से भरी फिल्म 'बॉम्बे वेल्वेट'
ज्ञान प्रकाश की किताब मुंबई फेबल्स: बॉलीवुड के मशहूर निर्माता निर्देशक अनुराग कश्यप ने फिल्म 'बॉम्बे वेल्वेट'का बड़ी ही खूबसूरती से निर्देशन किया है. इस फिल्म की कहानी जाने माने लेखक ज्ञान प्रकाश की मशहूर किताब ‘मुंबई फेबल्स’ पर आधारित है. इस फिल्म में मुख्य रूप से रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा की जोड़ी कमाल की दिखाई गई है. फिल्म में अभिनेता रणबीर मुक्केबाज एवं स्ट्रीट फाइटर जॉनी बलराज की भूमिका में दिखाई देंगे. इनके अलावा फिल्म में रवीना टंडन,करण जौहर, के के मेनन, मनीष चौधरी, सिद्धार्थ बासु व रेमो फर्नांडीज आदि कलाकार हैं. पहली बार करण जौहर पर्दे पर:
इस फिल्म की सबसे खास बात तो यह है कि पहली बार करण जौहर पर्दे पर अभिनय करते नजर आएंगे. इस फिल्म में करण जौहर एक खलनायक खंबाटा की भूमिका में हैं. वह फिल्म में रणबीर कपूर के जॉनी बलराज के किरदार के तराशने में व्यस्त दिखेंगे. फिल्म में खंबाटा का लुक काफी अट्रैक्िटव दिखाने का प्रयास किया गया है. इसमें एक आम साधारण आदमी जैसा ही खलनायक दिखा है. करण जौहर इसमें मूछों वाले अंदाज में दिखाई देंगे. इसके अलावा वह फिल्म में अगूंठी से खेलते हुए दिखाई देंगे.
यहां भी क्िलक करें: तस्वीरों में देखें फिल्म 'बॉम्बे वेल्वेट' की स्क्रीनिंग में पहुंचे बॉलीवुड के स्टार्स को...वहीदा रहमान का खूबसूरत अंदाज: इस फिल्म मे दर्शकों को हर चीज बदली दिखेगी. बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा फिल्म में अभिनय के साथ ही इसमें गाना गाते नजर आएंगी. उनका यह गाना बीते जमाने की मशहूर अभिनेत्री वहीदा रहमान के अंदाज में पर्दे पर दिखाई देगा. 1956 में बनी देवानंद की फिल्म सीआईडी के गीत के लिए अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को भी काफी मेहनत करनी पड़ी, क्योंकि उन्हें वहीदा रहमान जैसा जो दिखना है. अब देखना यह है कि 60 के दशक की कहानी बयां करती इस फिल्म में दर्शक अनुष्का को 'जाता कहां है दीवाने'गाना गाते देख कितना पसंद करते हैं.
इस फिल्म में रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा के बीच कई हॉट इंटीमेट फिल्माए गए थे, लेकिन सेंसर बोर्ड की कैंची ने इस पर पानी फेर दिया. सेंसर बोर्ड की कैची चलने से रणबीन और अनुष्का के हॉट चुंबन सीन काट दिए गए हैं. निर्माता निर्देशक भी फिल्म में गर्मा-गर्म और लम्बा चुम्बन सीन देकर अपनी सौ करोड़ की लागत वाली को दर्शकों को बीच उतारने की कोशिश में थे. जिससे इस फिल्म को अब दर्शक किस कैटेगरी में लेते हैं यह तो कल फिल्म के रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा. फिल्म को 'यू/ए'मिला है.मुंबई के बदलते परिवेश की कहानी:1950 व 1960 के दशक पर आधारित अनुराग कश्यम निर्देशित फिल्म 'बॉम्बे वेल्वेट' रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म उस दौर के मुंबई पर आधारित है. फिल्म में मुंबई के बदलते परिवेश और उसकी सूरत को दिखाया गया है कि कैसे वह एक बड़े महानगर में परिवर्तित हुआ. फिल्म में रणबीर कपूर जोखिम उठाने वाले युवक जॉनी बलराज की भूमिका में हैं. जो फिल्म के कई सीन में मैले-कुचेले कपड़े पहने व हाथ में पट्टियां बांधे एक स्ट्रीट-फाइटर के रूप में भी दिखाई देते हैं. वहीं अनुष्का शर्मा जैज गायिका रोजी नोरोन्हा की भूमिका में हैं.
Hindi News from Bollywood News Desk