'बाम्बे वेलवेट' नहीं है एडल्ट, फिल्म को मिला U/A सर्टिफिकेट
हर उम्र के दर्शक देख सकेंगे
खबरों की मानें, तो फिल्म प्रमाणन बोर्ड की रिवाइजिंग कमेटी ने रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा की मुख्य भूमिकाओं वाली फिल्म 'बाम्बे वेलवेट' को U/A सर्टिफिकेट दिया है. जिसके बाद हर उम्र के लोग इस फिल्म को देख सकेंगे. फिलहाल रिलीज से पहले इस फिल्म को लेकर काफी चर्चा हो रही है. बेबाक बयान देने मे माहिर केआरके यानी कि कमाल खान इस फिल्म को काफी क्रिटिसाइज कर चुके हैं. वहीं फिल्म के डायरेक्टर अनुराग कश्यप के साथ अजीबो-गरीब शर्त भी रख चुके हैं.
पहले मिला था 'ए' सर्टिफिकेट
गौरतलब है कि, CBFC ने इस फिल्म को पहले 'ए' सर्टिफिकेट दिया था. जिसके बाद फिल्म डायरेक्टर अनुराग ने इसकी रिवाइजिंग कमेटी से संपर्क साधा. अनुरा्ग का मानना था कि ऐतिहासिक बैकग्राउंड वाली उनकी यह फिल्म एडल्ट नहीं हो सकती. हालांकि अनुराग को रिवाइजिंग कमेटी द्वारा U/A सर्टिफिकेट मिलने का पूरा भरोसा था. आपको बताते चलें कि 'बाम्बे वेलवेट' एक रोमांटिक और रोमांच से भरपूर फिल्म है, जो 1960 के डीकेड पर बेस्ड है. फिल्म में रणबीर कपूर काफी एनर्जेटिक व्यक्ित जॉनी का रोल प्ले कर रहे हैं, जबकि अनुष्का शर्मा सिंगर रोजी बनी हैं. हालांकि इस फिल्म में करण जौहर भी हैं, जो विलेन बने हुए हैं.
Hindi News from Bollywood News Desk