Air India Bomb Threat: फ्लाइट में बम की धमकी से मचा हड़कंप, तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर हुई इमरजेंसी लैंडिंग
तिरुवनंतपुरम (एएनआई/आईएएनएस)। Air India Bomb Threat: एयर इंडिया की फ्लाइट को बम की धमकी के बाद तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर इमरजेंसी सिचुएशन में उतारा गया। गुरुवार सुबह तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर उस समय तनाव की स्थिति पैदा हो गई, जब मुंबई से आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट को बम की धमकी के बाद इमरजेंसी सिचुएशन में उतारना पड़ा। यह घटना सुबह करीब 7.30 बजे हुई, जब एयर इंडिया की फ्लाइट के पायलट ने एयरपोर्ट के अधिकारियों को धमकी के बारे में सूचित किया। फ्लाइट के पायलट को धमकी कैसे मिली, इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है और अधिक जानकारी का इंतजार है। धमकी का मैसेज मिलते ही एयरपोर्ट पर पूरी तरह अलर्ट मोड में चला गया। बम स्वायड और अन्य सभी इमरजेंसी सर्विसेज को तुरंत तैनात कर दिया गया। 136 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया
सुबह करीब 8 बजे फ्लाइट के उतरने के बाद इसे एयरपोर्ट के एक सुनसान इलाके में ले जाया गया और चालक दल सहित सभी 136 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। फ्लाइट में मौजूद सभी सामान और कार्गो की अत्यंत सावधानी से जांच की जा रही थी। बम एक्सपर्ट फ्लाइट में घुस गए और पूरी जांच कर रहे थे। अधिकारियों ने कहा कि अब तक फ्लाइट में कुछ भी असामान्य नहीं पाया गया है और सब कुछ सामान्य है। वहीं इस बीच, पूरे एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अधिकारियों ने कहा कि एयरपोर्ट सामान्य रूप से काम कर रहा है। यात्रियों के भी जल्द ही अपने-अपने गंतव्य के लिए रवाना होने की उम्मीद है।