लखनऊ-दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस में बम की खबर से हड़कंप, शुरू हुआ सघन तलाशी अभियान
ऐसी है जानकारी
ट्रेन में बम की खबर मिलने के बाद शताब्दी एक्सप्रेस को फिलहाल गाजियाबाद में रोक दिया गया है और सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड, जीआरपी समेत स्थानीय पुलिस भी आनन-फानन में तलाशी अभियान में जुट गई है।
मिला धमकी भरा ई-मेल
दरअसल, रविवार सुबह 6 बजे मुंबई एटीएस को एक धमकी भरा ई-मेल मिला। इस ई-मेल में दिल्ली से कानपुर जाने वाली किसी एक ट्रेन को 72 घंटे के अंदर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस धमकी के मिलने के बाद सभी सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।
ट्रेनों की ली जा रही तलाशी
फिलहाल दिल्ली-कानपुर रूट की कई ट्रेन को जगह-जगह पर रोक कर सभी की तलाशी ली जा रही है। इसके मद्देनजर इस बीच पड़ने वाले सभी रेलवे स्टेशनों की भी सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। खबर मिलने के बाद से यात्रियों में दहशत का माहौल है। उधर, तलाशी अभियान भी जोरों पर है।