बिहार के आरा में सिविल कोर्ट परिसर में बम ब्लास्ट, महिला समेत दो लोगों की मौत्ा
महिला ने बम ब्लास्ट किया
गणतंत्र दिवस के तीन दिन पहले आज बिहार के आरा जिले के सिविल कोर्ट परिसर में सुबह करीब 11 बजे आत्मघाती बम विस्फोट हुआ. इस दौरान कोर्ट में काफी लोग मौजूद थे. खबर है कि एक संदिग्ध महिला ने बम ब्लास्ट किया. हालांकि इस ब्लास्ट में उस महिला की भी मौत हो गयी है. इस दौरान एक कॉन्सटेबल भी मारा गया और करीब 14 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. ब्लास्ट होने से पूरे कोर्ट परिसर में अफरा तफरी मच गयी. सभी लोग इधर उधर भागने लगे. हालांकि ब्लास्ट के बार पूरा प्रशासनिक अमला एलर्ट हो गया. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया. पुलिस कोर्ट का मुख्य द्वार बंद कर जांच में जुट गया.
मोबाइल बरामद हुआ
ब्लास्ट के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है. इस ब्लास्ट की सबसे खास बात तो यह ब्लास्ट उस समय हुआ जब कैदियों की पेशी की हो रही थी. उस महिला के पास ही एक बैग में बम रखा था. माना जा रहा है कि महिला ही बम लेकर जा रही थी. वहीं आरा के डीएम ने कहा है कि महिला पर शक जताया जा रहा है, ऐसे में यह पता किया जा रहा है कि वह महिला कौन है. उन्होंने कहा कि अभी यह नहीं कहा जा सकता कि मृत महिला के पास ही बम था. हालांकि महिला का मोबाइल भी बरामद हुआ है.