नाईजीरिया के एक फुटबॉल मैदान में बम विस्‍फोट के कारण करीब 40 लोगों की मौत की सूचना है. हमले में इस्‍लामिक संगठन बोको हराम के हाथ होने की आशंका जताई जा रही है. इस संगठन ने यहां पहले भी ऐसी वारदात को अंजाम दिया है.


पांच साल से हालात पर काबू पाने की कोशिशघटना आदमवा राज्य के मुबी शहर की है. इस राज्य में एक साल से ज्यादा समय से इमरजेंसी लगी हुई है. यहां नाइजीरिया की सेना पिछले पांच साल से बोको हराम के आतंक को काबू करने की कोशिश में लगी हुई है. ऐसे ही हालात उत्तर पूर्व के दो और राज्यों में है.हताहतों में ज्यादातर फुटबाल प्रेमीएक स्थानीय क्लब का मैच देखकर लोग निकल रहे थे तभी बम विस्फोट हो गया. हादसा मुबी के कबांग इलाके में हुआ. घायलों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है. एक अधिकारी और एक नर्स ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की है.

Posted By: Satyendra Kumar Singh