बॉलीवुड फिल्मों के ये 5 कैरेक्टर एक्टिंग नहीं बल्कि मेकअप के कारण हर कोई रखेगा याद
रजनीकांत – अक्षय : 2.0
यूं तो रजनीकांत की उम्र 60 से ऊपर हो चुकी है लेकिन भाई साहब, सालों से ऐसा मेकअप कर रहे हैं कि हमेशा 35 के ही दिखाई देते हैं। उनकी फिल्म आने वाली है रोबोट 2.0। अब इस फिल्म में हीरो और विलेन दोनों ही एकदम विचित्र दिख रहे हैं। आपको बता दें कि 2.0 मूवी बाहुबली से भी ज्यादा महंगी मानी जा रही है। इस मूवी में रजनीकांत ही नहीं फिल्म के विलेन अक्षय कुमार ने भी ऐसा मेकअप करवाया है की फिल्म में उनकी पहचान बिल्कुल बदल चुकी है। 2.0 के इस टू मिनट वीडियो में देखिए कि कैसे कैसे किया जा रहा है अक्षय कुमार और रजनीकांत का अनोखा कैरेक्टर मेकअप।
राजकुमार राव : राब्ता
काय पो छे और ट्रैप्ड जैसी बेहतरीन मूवी के एक्टर राजकुमार राव को 324 साल के बूढ़े के रोल में आप देख ही चुके हैं। इस मूवी में राजकुमार राव का मेकअप ही उन्हें जानदार बनाता है। फाइनल मेकअप के लिए डायरेक्टर ने 16 अलग अलग लुक चेक किए तब जाकर वह बेहतरीन बूढ़े बन सके। हालांकि उनके मेकअप के लिए हॉलीवुड की एक टीम ने काफी मेहनत की थी।
ये हैं हिंदी फिल्मों के टॉप 10 वकील जिनके सामने हीरो भी पानी भरते हैं
साल 1997 में आई कमल हासन की मूवी चाची 420 तो आपको याद ही होगी। इस मूवी में कमल हासन ने बूढी चाची बनकर अमरीश पुरी को ऐसा उल्लू बनाया था, जिसे देख कर आज भी लोग खूब हंसते हैं। वैसे आपको बता दें कि चाची बनने के लिए कमल हासन को रोजाना कई घंटो तक मेकअप करवाना पड़ता था। इस मूवी में उनके मेकअप आर्टिस्ट थे कार्तिक, लेकिन चाची के लुक को परफेक्ट बनाने के लिए हॉलीवुड के एक मेकअप आर्टिस्ट माइकल वेस्टमोर की सर्विस ली गई थी। माइकल वही मेकअप आर्टिस्ट हैं जिन्होंने हॉलीवुड मूवी स्टार ट्रैक मैं तमाम कैरेक्टर्स के लुक को चौंकाने वाले अंदाज में बदल कर रख दिया था।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk