'ओके जानू' की तरह बॉलीवुड की ये फिल्में भी हैं साउथ फिल्मों की रीमेक
'वॉन्टेड'
तेलुगु एक्शन फिल्म 'पोकिरी' पुरी जग्गनाध की लिखी व निर्देशित की गई फिल्म है। इस फिल्म में एक गैंग्स्टर दिखाया है, जो बाद में अंडरकवर कॉप के रूप में सामने आता है। तेलुगु में ये अब तक सबसे बड़ी हिट फिल्म है। फिल्म के हिट होने के बाद इसे तमिल भाषा में प्रभु देवा ने निर्देशित किया। उसके बाद प्रभु देवा ने ही इसे हिंदी भाषा में भी रिलीज किया और उसको नाम दिया 'वॉन्टेड'। बॉलीवुड की इस फिल्म में लीड रोल प्ले किया एक्टर सलमान खान और एक्ट्रेस आयशा टाकिया ने।
पढ़ें इसे भी : बायोपिक में इस बॉलीवुड एक्ट्रेस को अपने अवतार में देखना चाहती थीं जयललिता
'एक दूजे के लिए'
हालांकि एक्टर कमल हासन 1959 तक (इन्होंने बचपन से ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था) तमिल फिल्मों में काम करते रहे हैं। इसके बावजूद वह 1981 का समय था, जब हिंदी भाषीय दर्शकों ने इनपर सही से ध्यान दिया। इस समय ये फिल्म 'एक दूजे के लिए' में नजर आए थे। इस फिल्म में दर्शकों ने सिर्फ कमल पर ही नहीं, बल्कि पहली बार प्लेबैक सिंगर एस पी बालसुब्रमण्यम पर गौर किया। फिल्म को डायरेक्ट किया था के बालाचंद्र ने। ये फिल्म 'मारो चरित्र' की रीमेक थी, जिसमें भी कमल हासन ने ही मुख्य भूमिका निभाई थी।
पढ़ें इसे भी : बॉलीवुड के गबरु जवानों को पीछे छोड़, इन हसीनाओं ने पूरा किया ये दमदार टफ चैलेंज!
'विरासत'
थेवार मगन में एक्टर कमल हासन ने नौजवान लड़के की भूमिका अदा की है। ये वो लड़का है जो अपने गांव में काफी सम्मान लेकर वापस लौटता है। 1992 में इस फिल्म को भाराथन ने निर्देशित किया था। इस फिल्म ने पांच राष्ट्रीय पुरस्कार जीते थे। 1997 में बॉलीवुड डायरेक्टर प्रियदर्शन ने इसका हिंदी वर्जन बनाया अनिल कपूर और तब्बू के साथ फिल्म 'विरासत' के नाम से।
'भूल-भुलैया'
'मानीचित्राथझू' एक मलयालम फिल्म है। मनोचिकित्सा पर आधारित इस कॉमेडी-हॉरर फिल्म को 1993 में काफी सफलता मिली। इसी से इंस्पायर होकर 2004 में इसे कन्नड़ भाषा में भी रीमेक बनाया गया। 2005 में इसका तमिल वर्जन आया। इसमें रजनीकांत ने मुख्य भूमिका निभाई थी। 2007 में बॉलीवुड निर्देशक प्रियदर्शन ने अक्षय कुमार को मुख्य भूमिका में लेते हुए हिंदी फिल्म भी बनाई। उसको नाम दिया 'भूल-भुल्लैया'।
'सदमा'
एक फिल्म ऐसी, जिसे बिना आंसू बहाए आप नहीं देख सकेंगे। श्रीदेवी और कमल हासन स्टारर फिल्म 'सदमा'। फिल्म में श्रीदेवी और कमल हासन के किरदार को ढेर सारी सराहना मिली थी। ये फिल्म तमिल में निर्देशक बालू महेंद्रा की बनाई फिल्म 'मूनड्रामा पिरारी' की रीमेक थी। फिल्म के इस वर्जन में भी बतौर कलाकार श्रीदेवी और कमल हासन ने भूमिकाएं अदा की थीं।
'बॉडीगार्ड'
2011 में आई सलमान खान स्टारर फिल्म 'बॉडीगार्ड' भी इसी नाम से आई मलयालम फिल्म की रीमेक थी। दोनों फिल्मों को सिद्दीकी ने निर्देशित किया था। इस बॉलीवुड फिल्म में सलमान खान, करीना कपूर और हेजल कीच नजर आई थीं।