जन्मदिन स्पेशल: जानिये कैसा रहा प्रीति का बॉलीवुड से क्रिकेट पिच तक का सफर
पिता की कार हादसे में मौतफिल्मों में अपनी जबरदस्त भूमिका से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली प्रीति जिंटा की मां का नाम नीलप्रभा था। इसक अलावा बहुत कम ही लोग जानते होंगे कि उनके पिता दुर्गानंद जिंटा एक सैन्य अधिकारी थे, लेकिन बताया जाता है कि प्रीति जब 13 वर्ष की थीं, तो उसी समय एक कार दुर्घटना में उनके पिता की मौत हो गई और उनकी मां इस हादसे से आहत दो साल तक बिस्तर पर ही रहीं थीं।
टीवी विज्ञापन में उनके हुनर को देखकर उन्हें फिल्मों में भी काम करने के ऑफर मिलने लगे। बताया जाता है कि वे फिल्म 'तारा रम पम' से अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली थीं, लेकिन किसी कारण से वह फिल्म उस समय तैयार नहीं हो पाई। बाद में शेखर कपूर ने निर्देशक मणिरत्नम को शाहरुख खान और मनीषा कोइराला की फिल्म 'दिल से' में उन्हें लेने का आग्रह किया, जिसमें वे 20 मिनट के लिए सहायक अभिनेत्री के तौर पर नजर आईं थी। इस रोल के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था।