Hindi Films With No Heroines: हमारी बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक फिल्में बनी हैं। जिसके हीरों हिरोइन का रोमांस एक्शन ड्रामा सबकुछ भर-भर कर होता है। लेकिन इस इंडस्ट्री की कुछ फिल्में ऐसी भी हैं जिसमें एक भी एक्ट्रेस नहीं है। और ये फिल्में बिना हिरोइन के भी हिट रही है...

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Bollywood Movies That Have No Heroines: अच्छा नार्मल बॉलीवुड मूवी में क्या होता है? एक हीरो एक हीरोइन... बस बस हिरोइन.... हिरोइन इंपॉर्टेंट होती है ना? लेकिन हमारे बॉलीवुड में कुछ मूवीज ऐसी भी बनी हैं, जिसमें एक भी हीरोइन नहीं हैं। तब भी ये फिल्में काफी बड़ी हिट रही हैं। तो आइए जानते हैं कौन सी हैं वो हिट मेल सेंट्रिक मूवीज।

'तारे जमीन पर'
साल 2007 में रिलीज हुई आमिर खान स्टारर फिल्म 'तारे जमीन पर' आज भी लोगों की फेवरेट है। इस फिल्म में सिर्फ आमिर खान और चाइल्ड आर्टिस्ट दरशील सफारी लीड रोल में थे। वहीं ये फिल्म उस साल की एक हिट थी।

'फरारी की सवारी'
फिल्म 'फरारी की सवारी' की कहानी एक दो नहीं बल्कि तीन पीढ़ी के इर्द- गिर्द घूमती है। जिसमें बोमन ईरानी, शरमन जोशी और चाइल्ड आर्टिस्ट ऋत्विक सहोर लीड रोल में थे।

'ओएमजी'
2012 में आई अक्षय कुमार और परेश रावल स्टारर फिल्म 'ओएमजी' में परेश रावल ने भगवान पर ही केस कर डाला था। फिल्म में लीड एक्ट्रेस न होने के बावजूद भी ये फिल्म थिएटर्स में काफी सफल रही थी।

'ए वेडनेसडे'
नसीरुद्दीन शाह और अनुपम खेर की फिल्म 'ए वेडनेसडे' की लीड में किसी भी एक्ट्रेस को जगह नहीं मिली थी। बावजूद इसके फिल्म ने अपनी कमाल की स्टोरी से ऑडियंस को कनेक्ट कर रखा था।

'धमाल'
अब बात करें मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म 'धमाल' की तो इसका क्या ही कहना। इस फिल्म में कई एक्टर्स थे। बस नहीं थी तो कोई भी एक्ट्रेस। बाकी फिल्म कितनी बड़ी हिट रही थी इस बात का सबूत खुद आप सब हैं।

Posted By: Anjali Yadav