भले ही रियल लाइफ में भारतीय सेना द्वारा किया गया सर्जिकल स्‍ट्राइक पहली बार दुनिया के सामने आया हो लेकिन ये ना तो पहली बार हुआ है और ना ही भारत ने ऐसा कोई ऑपरेशन पहली बार किया है। ये जरूर है कि इसका खुलासा पहली बार हुआ है। अमेरिकी सेना के हाथों ओसामा बिन लादेन मौत भी एक सर्जिकल स्‍ट्राइक ही थी। रील लाइफ में इस आधार पर पहले से ही कई फिल्‍मों की कहानी लिखी जा चुकी हैं। आइये जानते हैं कुछ ऐसी ही बॉलीवुड फिल्‍मों के बारे में जिनमें फिल्‍माया गया सर्जिकल अटैक।

'फैंटम': इस कड़ी में सबसे पहला नाम हमारे जहन में आता है सैफ अली खान और कैटरीना कैफ की मुख्य भूमिकाओं वाली फिल्म 'फैंटम' का। कबीर खान की इस फिल्म में भारतीय एजेंट 26/11 के मुंबई हमले के मास्टरमाइंड्स को ढूंढने के लिए देश की सीमाओं के पार बहुत दूर दूर तक दूसरे देशों की सीमा पार करते हैं।

'लक्ष्य': ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा स्टारर फिल्म 'लक्ष्य' यूं तो एक कन्फ्यूज युवक के अपने जीवन लक्ष्य को खोजने की कहानी है। पर इसके एक सीक्वेंस में नायक बने ऋतिक एलओसी क्रास कर अपनी एक बॉर्डर पोस्ट को दुश्मन सेना से छुड़ाने जाते हैं।

'एजेंट विनोद': फिल्म की कहानी सीक्रेट एजेंट विनोद बने सैफ अली खान के इर्दगिर्द घूमती है। जो पहले अफगानिस्तान में काम कर रहा होता है और फिर अपने सहयोगी एजेंट राजन के हत्यारों को कब्जे में करने के उज्बेकिस्तान पहुंचता है। अपने इस सर्जिकल ऑपरेशन में वो मास्को भी जाता है। यानि एक के बाद एक कई देशों में एजेंट विनोद का सर्जिकल स्ट्राइक चलता है।

'जमीन': अभिषेक बच्चन, बिपाशा बसु और अजय देवगन के लीड रोल वाली फिल्म 'जमीन' में भी एक्स आर्मी ऑफीसर बने अभिषेक आतंकियों के कब्जे से हवाई यात्रियों को छुड़ाने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक करते हैं।

'द हीरो': भारतीय खुफिया एजेंसी के एजेंट बने सनी देयोल भी इस लव स्टोरी में एक बार अमीषा पटेल को बचाने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक कर दूसरे देश की सीमा में प्रवेश करते दिखाया गया है। 

'बेबी': फिल्म 'बेबी' में अक्षय कुमार राणा डुग्गूपति और अनुपम खेर के साथ मुंबई से भाग कर सऊदी अरब पहुंचे आतंकियों को खत्म करने सीक्रेट मिशन के तहत सउदिया जाते हैं।

'एक था टाइगर': वैसे तो हिंदुस्तानी खुफिया एजेंट सलमान खान और पाकिस्तानी एजेंट कैटरीना कैफ की लव स्टोरी है 'एक था टाइगर', पर इस फिल्म में सलमान का बतौर टाइगर परिचय ही एक सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए ही होता है। उसके बाद कहानी आगे भी ऐसे ऑपरेशन के जरिए बढ़ती है।

'ढिशुम': इस कड़ी में आखिरी नाम हालिया रिलीज फिल्म 'ढिशुम' का लिया जा सकता है। जिसमें भारतीय एजेंट जॉन अब्राहम एक क्रिकेटर को अगवा करने वाले की तलाश में दूसरे देश जाते हैं और फिर उस देश की भी सीमा पार करके अपराधी को मार गिराते हैं।

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Molly Seth